खेरागढ़ के एक गोदाम में भीषण आग, छत गिरने से बाल-बाल बचे दमकलकर्मी  

आगरा। खेरागढ़ कस्बे में आज सुबह परचून के एक गोदाम में लगी भीषण आग में लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी मुश्किल आई क्योंकि गोदाम तक पहुंचने के लिए एक दुकान तोड़कर रास्ता बनाना पड़ा। गोदाम की छत गिरने से दमकलकर्मी बाल-बाल बचे।

Jan 9, 2025 - 09:47
 0
खेरागढ़ के एक गोदाम में भीषण आग, छत गिरने से बाल-बाल बचे दमकलकर्मी   

-परचून का सामान था गोदाम में, आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें खाली कीं

यह अग्निकांड कस्बा खेरागढ़ में राधा पैलेस मार्केट के पास के एक गोदाम में हुआ है। इस गोदाम में परचून का सामान भरा हुआ था। माना जा रहा है कि विद्युत शॊर्ट सर्किट के कारण आग लगी क्योंकि जिस समय आग लगी, उस समय गोदाम बंद था।

गोदाम से धुआं उठते देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। एकत्रित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के आने से पहले लोग अपने स्तर से ही आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। पहली दमकल आई भी तो उसे वापस लौटना पड़ा क्योंकि उसमें पानी ही नहीं था। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची और गोदाम पर पानी फेंकना शुरू किया।

आग पर काबू पाने के लिए गोदाम के अंदर घुसे दमकल कर्मी उस समय बाल-बाल बच गए, जब अचानक से गोदाम की छत भरभराकर नीचे आ गिरी। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए एक अन्य दुकान की दीवार को जेसीबी मंगवाकर तोड़ा गया ताकि गोदाम तक पहुंचने का रास्ता बन सके।

गोदाम में लगी आग से आसपास की दुकानों के मालिक भी डर गए थे और सभी अपनी-अपनी दुकानों से सामान निकालने में जुट गए थे। जिस गोदाम में आग लगी हुई थी, वहां भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor