गुरुद्वारा दशमेश दरबार में 22 से 28 दिसंबर तक शहीदी सप्ताह  

  आगरा। गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर, विभव नगर पर आगामी 22 से 28 दिसंबर तक सफर ए शहादत शहीदी सप्ताह आयोजित कर दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार द्वारा देश और कौम की खातिर दी गई शहादत को नमन किया जाएगा।

Dec 17, 2024 - 15:01
 0
गुरुद्वारा दशमेश दरबार में 22 से 28 दिसंबर तक शहीदी सप्ताह   
गुरुद्वारा दशमेश दरबार में आयोजित किए जा रहे शहीदी सप्ताह के पोस्टर का विमोचन करते गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरपाल सिंह, सेक्रेटरी मलकीत सिंह, उप प्रधान श्याम भोजवानी, संरक्षक इंद्रजीत सिंह वाधवा आदि।  

-सुबह और शाम के दीवान में दशमेश गुरु गोबिंद सिंह के परिवार की शहादत को नमन किया जाएगा

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरपाल सिंह, सेक्रेटरी मलकीत सिंह, उप प्रधान श्याम भोजवानी, संरक्षक इंद्रजीत सिंह वाधवा ने मंगलवार को पोस्टर विमोचन के मौके पर प्रेस को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 से 28 दिसंबर तक रोज सुबह 8 से 10 बजे और सायंकाल 7 से 9 बजे तक आयोजन होंगे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की गोद में बैठकर पंथ के महान कथा विचारक भाई कुलदीप सिंह (दरबार साहिब अमृतसर वालों) द्वारा गुरुओं की शहादत ए सफर की जानकारी देंगे।

 

सुबह-शाम के दीवान में सुबह कीर्तन की हाजिरी भाई हरपाल सिंह मेहर वह शाम के दीवान में कीर्तन की हाजिरी वीर गुरशरन सिंह द्वारा दी जाएगी। 28 दिसंबर को शहीदी सप्ताह के समापन पर गुरुद्वारा श्री पोंटा साहिब से कीर्तन की हाजिरी भाई अमनप्रीत सिंह द्वारा दी जाएगी। इस मौके पर हरजीत सिंह भसीन, ज्ञानी मंशा सिंह, कृपाल सिंह और सुरेंद्र सिंह आदि भी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor