गुरुद्वारा दशमेश दरबार में शहीदी सप्ताह का समापन
आगरा। गुरुद्वारा दशमेश दरबार शहीद नगर, विभव नगर पर आयोजित सफर ए शहादत, शहीदी सप्ताह समागम का शनिवार को श्रद्धा भाव के माहौल में समापन हो गया। आखिरी दिन गुरुद्वारे पर गुरमुख परिवारों का सैलाब उमड़ पड़ा।
भाई मोतीराम मेहरा, दीवान टोडरमल, नवी खान गनी खान को भी सदैव याद किया जाएगा। रागीजनों ने शब्द गुरबाणी कीर्तन से संगत को भाव विभोर कर दिया।
ज्ञानी मंशा सिंह ने अरदास हुकमनामा उपरांत गुरु महाराज को निज स्थान सचखंड पहुंचाया। साप्ताहिक समागम में आई गुरु रूप संगत का प्रधान हरपाल सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
समापन समारोह में मुख्य सेवादार हरपाल सिंह, राजू सलूजा श्याम भोजवानी, मनजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, हरजिंदर सिंह खनूजा, अमरजीत सिंह भसीन, हरजिंदर सिंह, रिंकू वीर, जसविंदर, हरजीत सिंह हरभजन सिंह सुरेंद्र सिंह लाडी आदि की मौजूदगी खास रही।
What's Your Reaction?