संस्कार भारती की प्रांतीय टीम में आगरा के कई चेहरों को मिला स्थान

आगरा। संस्कार भारती ब्रज प्रान्त के त्रैवार्षिक सत्र के लिए आगरा से नंद नंदन गर्ग को प्रान्तीय उपाध्यक्ष और डॉ. मनोज कुमार पचौरी को प्रान्तीय मंत्री मनोनीत किया गया है।

Mar 25, 2025 - 07:13
 0
संस्कार भारती की प्रांतीय टीम में आगरा के कई चेहरों को मिला स्थान

नंद नंदन गर्ग को प्रांतीय उपाध्यक्ष और डॉ. मनोज पचौरी प्रांतीय मंत्री नियुक्त 

आगरा स्थित गगन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी आयोजित प्रांतीय विशेष साधारण सभा में वर्तमान त्रैवार्षिक सत्र के लिए आशीष अग्रवाल को 

प्रांतीय कोषाध्यक्ष, कवि डॉ. केशव कुमार शर्मा को प्रांतीय साहित्य संयोजक, इंजीनियर प्रखर अवस्थी को प्रांतीय प्रचार प्रमुख और ओम स्वरूप गर्ग को प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। 

आगरा से प्रान्तीय टीम में पदाधिकारी बनाए जाने पर आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, प्रेमचन्द अग्रवाल सुपारी वाले, तपेश जैन, संदीप गोयल, श्याम तिवारी, घनश्याम दास अग्रवाल, सरजू बंसल, जय रामदास होतचांदनी, महेंद्र खंडेलवाल, नवीन फौजदार, डीसी भुकेश, नीरज अग्रवाल, आशीष जैन, सुरेश चंद्र अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नवीन गौतम, संजय कपूर, नरेंद्र पुरसनानी जेठा भाई, प्रदीप सिंघल, अमित बंसल, अनूप अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, बबिता पाठक, डॉ. साधना सिंह, डॉ. सरोज भार्गव, डॉ. आभा, डॉ. एकता श्रीवास्तव, मीना अग्रवाल, डॉ. तपस्या सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।