‘आगाज 2024’ में बताए गए आईआईटी में प्रवेश के मंत्र
आगरा। फिजिक्स वाला विद्यापीठ पाठशाला द्वारा आयोजित कार्यक्रम "आगाज 2024" में विद्यार्थियों को आईआईटी और जेईई प्रवेश परीक्षा को क्वालिफाई करने की बारीकियां बताई गईं।
सूरसदन प्रेक्षागृह में केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। उनके साथ भावना ग्रुप के चेयरमैन भगत सिंह बघेल, प्रबंधक माधव गोयल ने भी दीप प्रज्वलित किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि यह समय विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है। इस समय जितनी मेहनत कर लोगे, उतना ही अच्छा फल प्राप्त होगा। जो मेहनत करेगा, वह अवश्य अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा। हम जितने ऊंचे सपने देखते हैं, उतना ही ऊंचा लक्ष्य प्राप्त करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रबंधक माधव गोयल ,सेंटर हेड अमित अग्रवाल सहित सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
फिजिक्स वाला हर साल आगाज कार्यक्रम करता है, जिसके तहत बच्चों को आईआईटी और जेईई प्रवेश के लिए सभी तरह की बारीकियां सिखाई जाती हैं। इस दौरान प्रबंधक माधव गोयल, सेंटर हेड अमित अग्रवाल, सेंटर टीम से कुमार संगम, प्रियंक संपत, विक्रम , महेंद्र, शिखा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?