मानव सुसाइड केसः पत्नी निकिता और उसके पिता जेल भेजे गये
आगरा। सदर क्षेत्र की डिफेंस कॊलोनी के निवासी और टीसीएस के मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में गिरफ्तार उनकी पत्नी निकिता शर्मा और निकिता के पिता निपेंद्र शर्मा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

विगत 28 फरवरी से फरार चले आ रहे निपेंद्र शर्मा और निकिता शर्मा को सदर पुलिस ने बीते कल अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था। बीती रात उन्हें आगरा ले आया गया था। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
मानव शर्मा ने विगत 24 फरवरी को तड़के अपने घर में सुसाइड कर लिया था। मरने से पूर्व मानव ने गले में फंदा डालकर इसका लाइव वीडियो बनाया था। इस दौरान उसने पत्नी निकिता से बातचीत करते हुए उन सारे हालातों को बयां कर दिया था, जिसकी वजह से वह मौत को गले लगा रहा था।
मानव शर्मा के परिवारीजनों ने इस सुसाइड मान लिया था, लेकिन घटना के दो दिन बाद मानव की बहन आकांक्षा ने जब उसका मोबाइल खोला तो उसमें सुसाइड के समय का लाइव वीडियो मिला। इसे देखने के बाद परिवार के होश उड़ गये थे। तब मानव के पिता ने सदर पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके बेटे को पत्नी निकिता और उसके परिवार वालों ने सुसाइड के लिए मजबूर किया था।
मानव का वीडियो सामने आने के बाद निकिता ने भी पेशबंदी में एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसने तो मानव को तीन बार सुसाइड करने से रोका था और मानव उसे शराब पीकर पीटता था। निकिता की यह पेशबंदी काम नहीं आ सकी थी क्योंकि मानव के परिवार की ओर से पुलिस को इतने साक्ष्य सौंप दिए गये थे, जिनसे साफ हो रहा था कि मानव को सुसाइड करने के लिए मजबूर किया गया था।