हिंदू तीर्थस्थल के रूप में लोकप्रिय हो रहा मनौना धाम

आरके सिंह बरेली। आंवला कस्बे के बाहरी इलाके में स्थित मनौना धाम (खाटू श्याम मंदिर) की मान्यता जिस तरह से बढ़ रही है, उसे कुछ लोग अंधविश्वास का नाम दे सकते हैं, लेकिन यहां पहुंचने वाले लोगों की आस्था का कोई जवाब नहीं। इस धाम पर आने वालों में 90 प्रतिशत मरीज होते हैं, जिन्हें इस बात का भरोसा है कि यहां आकर वे रोगमुक्त हो जाते हैं।

Oct 9, 2024 - 11:51
Oct 9, 2024 - 11:54
 0  22
हिंदू तीर्थस्थल के रूप में लोकप्रिय हो रहा मनौना धाम
बरेली के मनौना धाम में रोगमुक्त होने की उम्मीद लेकर पहुंचे आस्थावान मंदिर परिसर में ।


बीते कल इस मंदिर पर पहुंचे भक्तों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही थी। दरअसल ये वे भक्त थे जो धाम पर आकर लाभान्वित हुए हैं। मंदिर के महन्त ओमेंद्र महाराज के जन्मदिन के मौके पर वे कृतज्ञता ज्ञापित करने वहां पहुंचे। महंत से मिलने के लिए सुबह से लगी लाइन देर रात एक बजे तक बनी रही।  

यह भक्तों की आस्था ही है कि मनौना धाम में लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थल श्री श्याम बाबा मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। भगवान कृष्ण के अवतार खाटू श्याम को समर्पित यह मंदिर अपनी शानदार वास्तुकला और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। मंदिर का इतिहास भी सैकड़ों साल पुराना है।
श्याम मंदिर एक भव्य मंदिर परिसर है जो 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। मुख्य मंदिर सफेद संगमरमर से बनी एक सुंदर संरचना है जिसमें खाटू श्याम जी की मूर्ति है। भगवान की मूर्ति काले पत्थर से बनी है और सोने और चांदी के आभूषणों से सुशोभित है। 

मंदिर में भगवान शिव, हनुमान जी और देवी दुर्गा सहित अन्य देवताओं को समर्पित कई अन्य छोटे मंदिर हैं। मनौना धाम मंदिर का प्रबंधन वाले आरेन्द्र सिंह ने बताया कि महाराज जी के जन्मोत्सव  में  शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश , राजस्थान, पंजाब, बिहार, हरियाणा, गुजरात से भी भक्त पहुंचे। देर रात तक 70 हजार से अधिक भक्तो ने धाम में प्रसाद भी ग्रहण किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor