मानसी घोष बनीं 'इंडियन आइडल 15' की विनर
मानसी घोष 'इंडियन आइडल 15' की विनर बन गई हैं और ट्रॉफी जीती। मानषी ने ट्रॉफी के अलावा नई कार और 25 लाख रुपये भी जीते। 'इंडियन आइडल 15' का ग्रैंड फिनाले कल रात हुआ।

मुंबई। 'इंडियन आइडल 15' का ग्रैंड फिनाले हो चुका है, और मानसी घोष इस सीजन की विनर बनी हैं। अपनी जादुई आवाज से करोड़ों दर्शकों के दिलों पर छाईं मानसी को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला। इसके साथ ही उन्हें एक नई चमचमाती कार भी मिली है। विनर बनने पर मानसी घोष की खुशी का ठिकाना नहीं है।
इंडियन आइडल की आफिशियल वेबसाइट मानसी की तारीफ करते हुए लिखा गया है कि इंडियन आइडल सीजन 15' जीतने पर मानसी घोष को बहुत-बहुत बधाई। क्या आवाज है, क्या सफर है। वाकई आप इसकी हकदार हैं। आपने हर परफॉर्मेंस को यादगार बना दिया। इस सीजन को श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह ने जज किया।
'इंडियन आइडल 15' में जो टॉप फाइनलिस्ट थे, वो थे- स्नेहा शंकर, सुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवधे (मौली), प्रियांग्शु दत्ता और मानसी घोष। इनमें से स्नेहा, मानसी और सुभाजीत ने टॉप-3 फाइनलिस्ट में जगह बनाई। जहां मानसी विनर बनीं, वहीं, स्नेहा शंकर सेकंड रनर अप रहीं। उन्होंने 5 लाख रुपये जीते। स्नेहा को टी-सीरीज के भूषण कुमार पहले ही रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट दे चुके हैं।
मानसी घोष इससे पहले सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपर सिंगर' के तीसरे सीजन का भी हिस्सा थीं। उसमें वह फर्स्ट रनर-अप रही थीं। मानसी ने पूरे सीजन में अपनी खूबसूरत आवाज और सुरों से जनता ही नहीं, बल्कि दर्शकों का भी दिल जीत लिया था।