प्रबंधन के छात्रों ने वरिष्ठ नागरिको का दिन यादगार बना दिया
आगरा। हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एसओएस सीनियर सिटिजन क्लब ने रविवार को एक मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित कर एमराल्ड रेजीडेंसी के वरिष्ठ नागरिकों के दिन को यादगार बना दिया। इस तरह की गतिविधियों के जरिए क्लब द्वारा वरिष्ठों और प्रबंधन के युवा छात्रों के बीच ज्ञान का परस्पर आदान-प्रदान कराया जा रहा है।
-हिंदुस्तान कॊलेज के छात्रों ने एमराल्ड रेजीडेंसी में किया मनोरंजक कार्यक्रम
इस मनोरंजक कार्यक्रम में पासिंग द पार्सल, ग़ज़ल, अभिनय, भजन, गीत और कई अन्य गतिविधियां शामिल थीं। हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. नवीन गुप्ता और विभागाध्यक्ष डॉ. अभिलाषा सिंह राघव की भी इस दौरान मौजूदगी रही।
कार्यक्रम में डॉ. संजीव कुमार सिंह ने "ओ राही ओ राही..." गीत गाया, जबकि डॉ. अभा मुदगल ने अपनी प्रेरणादायक जीवन कहानी साझा की। दिव्यांश तिवारी ने अपने शोध और परामर्श कार्यक्रम के समृद्ध अनुभव साझा किए।
इस कार्यक्रम का संचालन संजना शर्मा ने किया। कार्यक्रम में पलक चौहान, मोहित, शाइना और सहैल चावला ने योगदान दिया।
What's Your Reaction?