खरीद का पक्का बिल जरूर लें, इससे मूल्य पर असर नहीं पड़ता

आगरा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की आगरा जिला इकाई की बैठक में 15 से 31 दिसंबर तक मनाए जाने वाले ग्राहक जागरूकता पखवाड़े के बारे में चर्चा की गई। इसी पखवाड़े के दौरान 24 दिसंबर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस भी मनाया जाएगा।

Dec 9, 2024 - 11:45
 0
खरीद का पक्का बिल जरूर लें, इससे मूल्य पर असर नहीं पड़ता
बल्केश्वर में हुई अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक में बोलते जिलाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल पार्षद। मंचस्थ हैं वीके अग्रवाल, डा. अशोक अग्रवाल एवं अन्य।  

-ग्राहक पंचायत ने 15 से 31 दिसंबर तक मनाए जाने वाले ग्राहक जागरूकता पखवाड़े पर चर्चा की

 

संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय, बल्केश्वर पर हुई इस बैठक में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पार्षद ने पखवाड़ा बनाने के उद्देश्य के बारे में बताया।

 

संगठन के ब्रज प्रांत अध्यक्ष वीके अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों को हमेशा खरीदारी करते समय अपनी सतर्कता रखनी चाहिए। हर खरीद का पक्का बिल भी लेना चाहिए जो कि ग्राहक का अधिकार है। बिल लेने से हमारे खरीद मूल्य पर कोई असर नहीं पड़ता।

 

उन्होंने कहा कि जो व्यापारी समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं, वह किसी ग्राहक से टैक्स का मूल्य नहीं वसूल कर सकते हैं। यदि कोई व्यापारी टैक्स का मूल्य ग्राहक से वसूलता है तो उसकी शिकायत 7235001729 पर कॉल करके की जा सकती है। ग्राहकों को अपनी जिम्मेदारी एवं हक के लिए जागरूकता दिखानी चाहिए।

 

बैठक में उपाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक बाबू, रविकांत चावला, सुमन गोयल, संजीव कुमार,  पंकज अग्रवाल,  मनीष अग्रवाल,  राजेश प्रकाश मित्तल,  अशोक एलआईसी, हरिओम गोयल, विश्व नाथ भंडारी,  जवाहर लाल सिंघल,  राम प्रकाश जिंदल, मयंक खंडेलवाल,  रोहित ज्ञानि, अनिल अग्रवाल,  सत्येन्द्र पाठक,  आशा अग्रवाल,  आरती अग्रवाल,  इंदु दीक्षित,  ममता गुप्ता,  मीनाक्षी शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor