ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर सेल्फी पॉइंट्स बनाएं

आगरा। आगरा हेरिटेज ग्रुप के  सदस्य  बृज खंडेलवाल ने ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल  के परिसर में एक समर्पित सेल्फी पॉइंट स्थापित करने का प्रस्ताव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के समक्ष रखा है। इस बारे में अधीक्षण पुरातत्वविद आरके पटेल को एक ज्ञापन भी दिया, जिस पर उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया है।

Sep 30, 2024 - 13:44
Sep 30, 2024 - 14:05
 0  46
ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर सेल्फी पॉइंट्स बनाएं

 श्री खंडेलवाल ने कहा कि सेल्फी पाइन्ट बनाने का उद्देश्य ताजमहल आने वाले पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाना और पर्यटकों के लिए एक अद्वितीय और यादगार स्मृति चिन्ह प्रदान करना है। श्री खंडेलवाल ने इसके साथ ही आगरा के दूसरे स्मारकों में भी सेल्फी पाइंट स्थापित करने का सुझाव एएसआई को दिया है। 

श्री खंडेलवाल का सुझाव है कि सेल्फी पॉइंट ऐसी जगह बनाया जाए, जहां से ताजमहल पृष्ठभूमि में दिखे। इस पर एएसआई के लोगो के साथ सुशोभित हर्बल और फूलों का आर्च बनाया जाए। "द ताजमहल" के बोल्ड अक्षरों में प्रमुख साइनेज हों तथा दैनिक तारीख का प्रदर्शन प्लेट व्यक्तिगत फोटो के लिए होना चाहिए। श्री खंडेलवाल ने सेल्फी पाइंट के लिए एक डिजाइन भी एएसआई को दिया है।

उन्होंने कहा कि यह पहल ताजमहल को एक आधुनिक और आगंतुक-अनुकूल गंतव्य के रूप में बढ़ावा देगी। आगंतुकों को स्मारक के साथ बातचीत करने और स्थायी स्मृति बनाने का अवसर प्रदान करेगी। इसका लाभ यह होगा कि आगंतुक अनुभव में वृद्धि होगी। पर्यटकों के लिए अद्वितीय स्मृति चिन्ह होगा। ताजमहल का आधुनिक गंतव्य के रूप में प्रचार होगा तथा यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के संरक्षण और प्रचार में योगदान होगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor