कन्नौज में बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन का तार घरों पर गिरा, 10 लोग झुलसे
कन्नौज। जिले के गुरसहायगंज कस्बे में आज सुबह एक ऐसा हादसा हुआ कि कई घरों में चीख पुकार मच गई।
दरअसल हाईटेंशन विद्युत लाइन का एक तार टूट कर आठ घरों पर आ गिरा, जिससे इन घरों में करंट फैल गया और 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
यह हादसा गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है। गुरसहायगंज के सीमांतनगर मोहल्ले में आज सुबह लोग जब अपने दैनिक कार्य में व्यस्त थे कि अचानक हाई टेंशन विद्युत लाइन का एक तार टूटकर आठ घरों के ऊपर आ गिरा। चूंकि इन लगातार बारिश की वजह से घरों में पहले से ही सीलन है, इसलिए इन सभी आठ घरों के अंदर करंट फैल गया और देखते ही देखते 10 लोग करंट की चपेट में आने से झुलस गए।
अचानक आई इस आफत से आठों घरों में चीख पुकार मच गई। मोहल्ले के अन्य लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि बिजली का तार टूटा पड़ा है। इसकी सूचना तत्काल विद्युत विभाग को दी गई लेकिन सूचना दिए जाने की काफी देर बाद तक टूटे विद्युत तार में सप्लाई नहीं रोकी गई थी।
बाद में विद्युत सप्लाई रुकने पर लोगों ने बुरी तरह झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दुर्घटना में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है क्योंकि अगर जर्जर तार पहले ही बदल दिया गया होता तो शायद यह हादसा ना होता।
What's Your Reaction?