आपसी सहयोग रखें, छोटी-छोटी बातें टालें, तनाव से बचे रहेंगे

आगरा। कार्य स्थल पर पर तनाव से बचने के लिए आपस में सहयोग के साथ ही छोटी छोटी बातों से बचना चाहिए। यह सलाह है प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. सारंग धर की।

Oct 15, 2024 - 17:23
 0  170
आपसी सहयोग रखें, छोटी-छोटी बातें टालें, तनाव से बचे रहेंगे
आगरा कालेज में मंगलवार को हुई सेमिनार में मौजूद अतिथि एवं प्रतिभागी।

डाक्टर धर आज आगरा कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे, जिसका विषय 'कार्य स्थल पर मानसिक स्वास्थ्य' था। डॉ. धर ने कहा कि जीवन में स्व- मूल्यांकन जरूरी है तथा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन आवश्यक है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. शिव कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विषय प्रवर्तन करते हुए उन्होंने कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए सक्रिय रहते हुए नए कौशल को सीखने पर बल दिया। उन्होंने परिवार एवं मित्रों से संयोजन को महत्वपूर्ण बताया। डॉ. सिंह ने कहा कि पारस्परिक सहयोग का अभाव, एकाकीपन, विभेद, आवश्यकता से अधिक अनुशासन तथा कार्य असुरक्षा की भावना मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करते है। 

डॉ. पूनम चांद ने सकारात्मक विचारों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्षेत्र में तनाव से बचने के लिए अपनी रुचि के अनुसार कार्य चुनने पर बल दिया। 

 डा अंशु चौहान ने बताया कि कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। उन्होंने भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक पहलुओं को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कार्य स्थल के नकारात्मक और सकारात्मक दोनों पहलुओं पर अपने विचार रखें। 

डॉ अमित अग्रवाल ने छात्रों को अनुशासित रहने की सलाह दी तथा बताया कि अनुशासन में रहकर ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपाली सिंह ने किया तथा विभागाध्यक्ष डॉ. रचना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रस्तुतीकरण किया।  हिद्यान्शी कदम, नाहिद तथा राहुल यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor