वृंदावन के मामले में मुख्य आरोपी शंकर सेठ गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार

वृंदावन में हरे भरे पेड़ों के काटने को लेकर फैला आक्रोश अभी थम नहींं पा हा है। पेड़ काटने के मुख्य आरोपी शंकर सेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Sep 24, 2024 - 13:57
Sep 24, 2024 - 15:04
 0  5
वृंदावन के मामले में मुख्य आरोपी शंकर सेठ गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार

वृंदावन। रमणरेती मार्ग स्थित वैष्णोदेवी मंदिर के सामने खड़े सैकड़ों हरे-भरे वृक्षों को रातोंरात काट देने से मचे हाहाकार के बीच पुलिस ने मुख्य आरोपी शंकर सेठ को गिरफ़्तार कर लिया है।  शंकर सेठ की गिरफ्तारी की खबर से अन्य आरोपी भूमिगत हो गए है।
गौरतलब है कि वर्षों पुराने पेड़ों के कटने से ब्रजवासियों के साथ ही साधु-संतों में उबाल है। मामला प्रत्यक्ष तौर पर वन विभाग से जुड़ा हुआ है इसीलिए वन विभाग अपनी तरफ से हर कदम उठा लेना चाहता था।

साथ ही एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट में अपनी गर्दन बचाने के लिए पुलिस, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और बिजली विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए मामले की अपनी-अपनी तरफ से एफ़आईआर दर्ज करा दी।

सभी के निशाने पर मुख्य आरोपी शंकर सेठ था। पुलिस जाँच में अन्य  आरोपी चिन्हित किए गए हैं। सभी को नामज़द कर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। 
इसी क्रम में मथुरा वन विभाग के एक गार्ड व फ़ॉरेस्टर को निलंबित किया जा चुका है और रेंजर से स्पष्टीकरण माँगा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow