महाराणा सांगा विवाद: सुमन के आवास पर त्रिस्तरीय सुरक्षा, ड्रोन-सीसीटीवी से निगरानी

आगरा। कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में आज आयोजित हो रहे रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन को लेकर पूरे आगरा जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। विशेष तौर पर राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी कर विवादों में घिरे सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बना दिया है। यह सतर्कता उस घटना के बाद बढ़ाई गई है जिसमें 26 मार्च को क्षत्रिय करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान सांसद के आवास पर पथराव और तोड़फोड़ की गई थी।

Apr 12, 2025 - 13:20
Apr 12, 2025 - 13:21
 0
महाराणा सांगा विवाद: सुमन के आवास पर त्रिस्तरीय सुरक्षा, ड्रोन-सीसीटीवी से निगरानी
सांसद रामजीलाल सुमन के आवास के आसपास की सुरक्षा से जुड़ी कुछ तस्वीरें।

हजारों जवान तैनात किए गये

प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों सहित गढ़ी रामी और सांसद के आवास के आसपास के इलाकों में नौ कंपनियां पीएसी, एसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) सहित हजारों सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। हर संभावित रास्ते पर नाकेबंदी की गई है और आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

सांसद सुमन के संजय प्लेस एचआईजी फ्लैट्स स्थित आवास की सुरक्षा में तकनीकी मदद भी ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से भी पूरे इलाके की हवाई निगरानी की जा रही है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, कोई भी संदिग्ध गतिविधि मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

तीन स्तर पर तैनात हैं सुरक्षा बल

सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर सुरक्षा की पहली परत: मुख्य द्वार और आवास के चारों ओर है, जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। दूसरी परत में दूसरी परत में एचआईजी फ्लैट्स के आस-पास के मार्गों पर विशेष चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं। यहां भी पुलिस तैनात है। एमजी रोड से सांसद आवास की ओर प्रोफेसर कॊलोनी जाने वाली रोड और इसी रोड पर दूसरी छोर पर पर भी बैरियर लगाकर किसी को नहीं आने-जाने दिया जा रहा। सुरक्षा की तीसरी परत के तहत पूरे क्षेत्र की निगरानी ड्रोन और कंट्रोल रूम से की जा रही है। साथ ही रैपिड रिस्पॉन्स टीम भी एक्टिव है।

पिछली घटना ने बढ़ाई सख्ती

गौरतलब है कि 26 मार्च को क्षत्रिय करणी सेना द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान आगरा में सांसद सुमन के आवास पर भारी बवाल हुआ था। उग्र प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की थी। इस दौरान सांसद आवास की छत से पथराव भी हुआ था। इसके बाद से ही प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा है।

प्रशासन की अपील

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

SP_Singh AURGURU Editor