एडीए के महाबली ने तहस-नहस कर डाले अतिक्रमण, नार्थ ईदगाह मार्केट में हुई कार्रवाई
आगरा। नार्थ ईदगाह कॉलोनी स्थित मार्केट में सड़क पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमणों और कब्जों को आज एडीए के प्रवर्तन दल ने उखाड़ फेंका।
नार्थ ईदगाह कॉलोनी में प्राधिकरण ने मार्केट बनाया था। मार्केट की कुछ दुकानों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। साथ ही कुछ दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान के बाहर सड़क पर टिनशेड डालकर अतिक्रमण कर रखा था।
इस मामले में क्षेत्रीय नागरिकों ने कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी। वहां के निवासियों ने एक बार फिर वीसी से मिलकर शिकायत की। वीसी ने प्राधिकरण के प्रवर्तन अनुभाग को अतिक्रमण और कब्जे हटाने के निर्देश दिए। वीसी के निर्देश मिलते ही आज प्राधिकरण की टीम महाबली के साथ मार्केट पहुंची और देखते ही देखते महाबली ने अतिक्रमणों को अपने पंजे से तहस-नहस कर डाला।
What's Your Reaction?