हारर फिल्मों की दीवानी हैं माधुरी दीक्षित

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और सदाबहार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की फिल्म भूल भुलैया सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस बीच एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने रोल को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वह हॉरर फिल्मों की दीवानी हैं।

Nov 1, 2024 - 14:39
 0
हारर फिल्मों की दीवानी हैं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने कहा कि भूल भुलैया-3 के साथ डरावनी भूमिका में वह दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं। माधुरी ने कहा कि उन्हें यह बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि वह पहले की तुलना में कुछ अलग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इससे मुझे कुछ अलग करने का मौका मिलता है।

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि मैं हॉरर फिल्में ज्यादा नहीं देखती, मैं डर जाती हूं, लेकिन मैं इन फिल्मों की दीवानी रही हूं। मुझे लगता है कि यह मेरी एक नई शुरुआत है। मैंने पहले कभी इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है। इस बीच माधुरी दीक्षित ने डांस ऑफ पर भी बात की। माधुरी दीक्षित और विद्या बालन अमी जे तोमार-3.0 गाने में एक और डांस-ऑफ करने के लिए तैयार हैं। "द डांस ऑफ एन्वी" और "डोला रे डोला" के बाद माधुरी दीक्षित ने कहा कि यह जब तक दर्शकों को पसंद आ रहा है, तब तक ठीक है और इससे फिल्म का उत्साह भी बढ़ता है।