थाने से लेकर कमिश्नर ऑफिस तक कई चक्कर लगाए, धरना भी दिया तब पुलिस ने पकड़े आरोपी
आगरा। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार को थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय तक कई चक्कर लगाए, यह तक कि शहीद स्मारक पर धरना तक दिया। अपने गांव को ही छोड़ दिया तब जाकर जगदीशपुरा पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भी भेज दिया है।
मामला तीन माह पुराना है। सैंया की रहने वाली किशोरी जगदीशपुरा क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। यहां से एक लड़की और उसकी मां ने उसने तांत्रिक को बेच दिया। तांत्रिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया। फिर उसने दूसरे तांत्रिक को सौंप दिया। उसने भी गलत काम किया। फिर कोटा में राकेश नाम के आदमी को बेच दिया। उसने कई दिन बंद रखा। किसी प्रकार किशोरी बचकर आई। इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए जगदीशपुरा थाने के काफी चक्कर काटे लेकिन सुनवाई नहीं हुई। फिर समाजसेवी नरेश पारस का सहयोग मिला तो मामला पुलिस आयुक्त के पास पहुंचा। उनके आदेश पर केस दर्ज हुआ लेकिन मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़िता अपनी दादी के साथ धरने पर बैठ गई। उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। कुछ दिन पूर्व किशोरी फिर पुलिस आयुक्त से मिली। उन्होंने जगदीशपुरा पुलिस के पेच कस दिए तो चार आरोपियों को पुलिस दबोच लिया। गिरफ्तार लोगों में सनी, रेशमा, शकुंतला और मुस्कान है। जिन्हें कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।
What's Your Reaction?