भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगा मिथिला प्रवेशिका मंच
आगरा। जनकपुरी महोत्सव के तहत मिथिला प्रवेशिका मंच इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। पचकुइयां से कोठी मीना बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर सजाए गए इस मंच पर हर रोज शाम 8:00 बजे से 11:00 बजे तक भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मिथिला प्रवेशिका मंच पर स्थानीय वरिष्ठ और युवा कलाकार आध्यात्मिक गायन और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी श्रद्धा व्यक्त करेंगे। यह मंच न केवल भक्ति के रंग बिखेरेगा, बल्कि शहर की प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहित करेगा।
श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और महामंत्री मुनेन्द्र जादौन ने बताया कि 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक प्रतिदिन यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि प्रस्तुतियों के लिए आकाशवाणी के कलाकारों की स्वीकृति भी मिल चुकी है।
इस अवसर पर सुशील शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, सुशील सरित, निशांत चतुर्वेदी, विवेक शर्मा, राहुल सागर, विजय अग्रवाल, राजीव शर्मा, सचिन गर्ग, गौरव वर्मा, स्वाती जादौन, श्वेता चंदेल, रचना चतुर्वेदी, सोमेंद्र जादौन, वंश जादौन, पलक अग्रवाल और नीरव अग्रवाल सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?