24 सर्जरी का एसीकॊन में लाइव टेलीकास्ट, आगरा के दस सर्जन्स समेत 119 को फेलोशिप

आगरा। आगरा में आयोजित पांच दिवसीय देश-विदेश के सर्जन्स के महाकुम्भ एसीकॉन (एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन) में आज दूसरे दिन विभिन्न शहरों से की गई 24 से अधिक जटिल सर्जरी का आयोजन स्थल होटल जेपी पैलेस में लाइव टेलीकॉस्ट किया गया। आज ही 119 सर्जन्स को एएसआई की फेलोशिप प्रदान की गई, जिनमें 10 सर्जन्स आगरा के भी हैं।

Dec 11, 2024 - 20:37
 0
24 सर्जरी का एसीकॊन में लाइव टेलीकास्ट, आगरा के दस सर्जन्स समेत 119 को फेलोशिप
आगरा में चल रही एसीकाॊन 2024 के अंतर्गत बुधवार को होटल जेपी पैलेस में 119 सर्जन्स को प्रदान की गई फेलोशिप समारोह की तस्वीरें। चित्र में बोलते दिख रहे हैं डा. अमित श्रीवास्तव।

 -उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कल करेंगे एसीकॉन 2024 का होटल जेपी में उद्घाटन

 -आठ हजार से अधिक सर्जन्स ले रहे भाग, 300 से धिक शोध पत्र किए जाएंगे प्रस्तुत

 

देश के विभिन्न शहरों से की गई सर्जरी के दौरान देश-विदेश के चिकित्सकों ने लाइव सेशन के जरिए लिवर, गाल ब्लेडर, यूट्रस, फिशर, फ्रुस्टला, कैंसर, अपेंडिक्स, थायराइड जैसी गंभीर बीमारियों की सर्जरी की बारीकियां सीखीं। लाइव टेलीकास्ट सेशन मे मुज़फ्फरनगर के वर्धमान हॉस्पिटल से डॉ. नूतन जैन ने लेप्रोस्कोपी के जरिए गाल ब्लेडर, यूट्रस सर्जरी, आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल से डॉ. एसडी मौर्या ने सीबीडी एक्सप्लरेशन, नई दिल्ली में एम्स के डॉ. वीके बंसल और कृष्णा ने हर्निया, गैस्ट्रोस्टोमी सर्जरी के अलावा मुम्बई, मुरादाबाद, कोयम्बटूर आदि शहरों से सर्जरी कर चिकित्सा क्षेत्र के नवांकुरों को प्रशिक्षित किया गया। 12 दिसम्बर को साइटिफिक सेशन के साथ 300 से अधिक शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

 

 

119 लोगों में से आगरा के 10 सर्जन्स को प्रदान की गई एएसआई की फैलोशिप

 

आगरा। फैलोशिप ऑफ एसोसिएशन सर्जन्स ऑफ इंडिया कार्यक्रम के तहत आज एसीकॉन-2024 में देश-विदेश के 119 सर्जन्स को एएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रोबल नियोगी द्वारा फैलोशिप प्रदान की गई। इनमें आगरा के 10 सर्जन्स भी शामिल हैं।

 

इस अवसर पर एएसआई के प्रसीडेंट इलेक्ट प्रवीन सूर्यवंशी, मुख्य अतिथि प्रो. एमसी मिश्रा भी मौजूद थे। संचालन डॉ. अमित श्रीवास्तव ने किया। अन्य उपस्थित चिकित्सकों में सचिव प्रताप वारूते, एकेडमिक कन्वेनर डॊ. जी. सिद्धेश, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. एसके मिश्रा, डॉ. ज्ञान प्रकाश, सचिव डॉ. समीर कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. मयंक जैन, अनग उपाध्याय, डॉ. राजेश गुप्ता प्रमुख थे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor