लॊयंस आकाश ने गौशाला में तीन ट्रॊली भूसा पहुंचाया

Jan 19, 2025 - 18:51
 0
लॊयंस आकाश ने गौशाला में तीन ट्रॊली भूसा पहुंचाया
फाउंड्री नगर स्थित राधा कृष्ण गौशाला में गौ सेवा करते लॉयंस क्लब आकाश के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, पीके मोदी आदि।    

आगरा। लॉयंस क्लब आकाश ने क्लब ने रविवार को फाउंड्री नगर स्थित राधाकृष्ण गौशाला में मासिक गौ सेवा के अंतर्गत तीन ट्रॉली भूसा गायों के भोजन के लिए उपलब्ध कराया। 

क्लब के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा हर माह यहां सेवा कार्य किया जाता है, जिसमें 250 से अधिक निराश्रित गोवंशों के भोजन व्यवस्था से लेकर उनके रहने तक की सुविधा के लिए काम किया जाता है। क्लब ने पहले भी गौशाला में सर्दी से बचाव के लिए टीन शेड लगवाया है, और अब जल्द ही यहां फर्श बनाने का कार्य भी किया जाएगा।

क्लब सेवा प्रकल्प का संकल्प लिया है, जिसमें गौ सेवा को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा। गौ सेवा करना हर पुण्य से बढ़कर है, क्योंकि गौ माता में सभी तीर्थों का वास होता है।

इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, पीके मोदी, राजकुमार खन्ना, अनमोल गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, योगेश गुप्ता, रोहित माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor