बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, जाम, कल स्कूलों की छुट्टी घोषित

आगरा। जनपद में मंगलवार की शाम से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। कई कालोनी और बस्ती तलैया में परिवर्तित हो गईं हैं।

Sep 11, 2024 - 21:20
 0  8
बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, जाम, कल स्कूलों की छुट्टी घोषित

सड़कों पर जाम के हालात बने हुए हैं । लोगों को घण्टों जाम से रूबरू होना पड़ा। इधर ज़िलाधिकारी ने मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत गुरुवार की सभी बोर्ड के विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया है। कल यानी 12 सितम्बर को भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 

मंगलवार की शाम से ही जिले में लगातार बारिश हो रही है। कभी हल्की तो कभी तेज यही क्रम चल रहा है वर्षा का। आज सुबह से बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह बच्चे भीगते हुए स्कूलों में पहुँचे। काम पर जाने वाले कर्मियों को भी भीगते हुए कार्यालयों व व्यापारिक संस्थानों में पहुँचना पड़ा। लगातार बारिश के कारण शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। कई मकानों में पानी घुस जाने कारण लोग अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर ले गए। शहर के नाले लबालव हो गए और नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है।

एमजी रोड और हाइवे पर कई स्थानों पर जलभराव के चलते लोगों को घण्टों जाम फँसना पड़ रहा है। शहर में शंकरगढ़ की पुलिया, मारुति इस्टेट, काजीपाडा, आवास विकास कालोनी, डिफ़ेंस इस्टेट, अवधपुरी सहित कई क्षेत्रों में सड़को पर पानी भरने के कारण लोगों का घरों से निकालना दूभर हो गया है। 

स्कूलों में अवकाश घोषित

 

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने निरंतर हो रही वर्षा एवं 12 सितम्बर गुरुवार को भारी वर्षा की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद आगरा के सभी बोर्ड के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।

जिलाधिकारी ने समस्त सरकारी, गैरसरकारी, प्राइवेट, मिशनरीज इत्यादि विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक का गुरुवार को अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। डीएम ने कहा है कि विद्यालय यथासम्भव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow