साइलेंट समाजसेवक बागला को लीडर्स आगरा ने दिया तपन शिखर सम्मान
आगरा। तमाम संस्थाओं के जरिए और किसी भी तरह के प्रचार से दूर रहकर समाजसेवा में रत वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश प्रसाद बागला को लीडर्स आगरा ने उनके आवास पर जाकर "तपन शिखर सम्मान" से नवाजा। अपने सम्मान से प्रफुल्लित बगला ने शहर की बुजुर्ग विभूतियों का उनके घर जाकर अभिनन्दन करने के प्रेरणादायी कार्य के लिए पूरे लीडर्स आगरा परिवार का पट्टिका और माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।
लीडर्स आगरा परिवार ने श्री बगला के अभिनंदन के दौरान उनकी सामाजिक सेवाओं का सराहा और उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घजीवन की कामना की।
श्री बागला के नेहरू नगर स्थित आवास पर लीडर्स आगरा एवं तपन फाउंडेशन के पदाधिकारी पहुंचे। लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने श्री बागला के सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आप समाज के कल्याण के प्रति हमेशा सजग रहने वाले व्यक्तित्व हैं। आप उत्तर भारत की प्रमुख श्रीरामलीला कमेटी, श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रहे। श्रीराम हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज की प्रबंध कमेटी के वर्षो से प्रबंधक हैं।
सुरीति प्रचारिणी सभा के भी अध्यक्ष पद को संभाल रहे हैं। भरतपुर के "अपना घर", "हेल्प आगरा" सहित समाज की अनेक संस्थाओं में मार्गदर्शन और सहयोग रहता है। एसएन मेडिकल अस्पताल में मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए निरंतर भोजन आदि की व्यवस्था करने वाली संस्था "अमृतदायिनी" के भी आप अध्यक्ष हैं।
अपने सम्मान से अभिभूथ श्री बागला ने लीडर्स आगरा के कार्यों को सराहा। मानव सेवा करना, ईश्वर की सेवा के समान है। तपन ग्रुप के स्वामी श्री सुरेश चंद गर्ग, सुनील जैन, और हरिकांत शर्मा ने श्री बागला को शाल ओढ़ाया और संयोजक आदर्श नंदन गुप्ता, सतीश शर्मा ने इलायची की माला पहनाई। उन्हें स्मृति चिह्न दिया उल्लास दौनेरिया, अनिल जैन " रंगकर्मी " मेहरवान खान, आशुतोष शर्मा ने। अभिनन्दन पत्र भी प्रदान किया गया। डॉ अशोक कुशवाह, सुनील बग्गा, आशुतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?