आगरा के गौरव डाक्टर दंपति का लीडर्स आगरा ने किया अभिनंदन

लीडर्स आगरा संस्था ने मंगलवार को शहर के गौरव डा. बीएम अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी डा. संध्या अग्रवाल का उनके घर पहुंचकर अभिनंदन किया।

Sep 10, 2024 - 20:48
 0  61
आगरा के गौरव डाक्टर दंपति का लीडर्स आगरा ने किया अभिनंदन
डाक्टर दंपति को सम्मानित करते लीडर्स आगरा के पदाधिकारी।

आगरा। लीडर्स आगरा ने अपने साप्ताहिक अभियान के तहत एसएन मेडिकल कालेज के प्रोफेसर एवं हेड आफ माइक्रोबायोलोजी डा. बीएम अग्रवाल और एसएन मेडिकल कालेज की स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग की पूर्व प्रोफेसर डा. संध्या अग्रवाल को मंगलवार को सम्मानित किया।     


लीडर्स आगरा एवं तपन फाउंडेशन द्वारा चलें शहर को समर्पित बुजुर्ग विभूतियों के घर, उनका अभिनंदन, चरण वंदन करने अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 80 वर्ष से अधिक आयु की विभूतियों के आवास पर जाकर उनका अभिनंदन किया जाता है। डाक्टर दंपत्ति का सम्मान उनके जयपुर हाउस स्थित आवास पर जाकर किया गया।

लीडर्स आगरा के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद सुनील जैन ने बताया कि डा. बीएम अग्रवाल वर्ष 1986 से एसएन मेडिकल कालेज के डिपार्टमेंट आफ माइक्रोबायोलोजी के 18 साल तक संस्थापक प्रमुख रहे। आप यूपी स्टेट मेडिकल कालेज आफ माइक्रोबायोलोजी के एकमात्र प्रोफेसर हैं, जिन्हें डब्लूएचओ ने फैलोशिप प्रदान की। आपको यूएनओ से माइक्रो बैक्टीरिया की डायग्नोसिस में अवार्ड मिला, जो पूरे विश्व में केवल सात देशों को मिलता है। यूपी में एकमात्र ऐसे चेहरे हैं जिनको बायोमेडिकल मे पीएचडी से अलंकृत किया गया। आपने 72 पेपर पेश किये तथा पब्लिश्ड किये।

डा.संध्या अग्रवाल एसएन मेडिकल कालेज में एक वर्ष हाउस सर्जन, 2 वर्ष रेजीडेंट गायकोलोजिस्ट, 25 वर्ष लेक्चरर व 20 वर्ष प्रोफेसर रहीं। महिला रोग विशेषज्ञ के रूप में आपने विशेष ख्याति अर्जित की है। विवि में इन्हें  36 गोल्ड व सिल्वर मैडल मिले थे। 1968 में राष्ट्रपति वीवी गिरि से बेस्ट मेडिकल गर्ल्स स्टूडेंट का मेडल भी इन्हें प्राप्त हुआ था। मेडिकल के प्रत्येक वर्ष इन्होंने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। कई सालों तक स्कॉलरशिप मिली। डॉ संध्या अग्रवाल यूपी में एक मिसाल है। इन्होने सरकार से नॉन प्रैक्टिस अलॉउंस कभी नहीं लिया।

चिकित्सक दंपति की इन उपलब्धियों पर लीडर्स आगरा एवं तपन फाउंडेशन की ओर से क्षमा जैन सक्सेना, कलक्ट्रट के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हरिकांत शर्मा, सुनील जैन, रवि गिडवानी ने "तपन सम्मान से अभिनंदित किया। मेहरवान खान, आशुतोष शर्मा, डॉ ज्योति बुद्धिराजा, सुनील बग्गा, हरीकान्त शर्मा,आदर्श नंदन गुप्ता, राहुल जैन, राजू सविता आदि भी मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor