आगरा हवाईअड्डे के सिविल टर्मिनल का जल्द हो सकता है शिलान्यास

आगरा। सिविल टर्मिनल का शिलान्यास जल्द हो सकता है। इस बात की संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास 20 अक्टूबर को करेंगे। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी को तैयारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि अथारिटी की ओर से कहा गया है कि अभी इसकी तिथि फाइनल नहीं है। पहले भी 26 सितंबर को इसके शिलान्यास की तैयारी की गई थी लेकिन उस समय नहीं किया जा सका था। हालांकि सिविल टर्मिनल का प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन इसका विधिवत शिलान्यास नहीं किया जा सका है।

Oct 13, 2024 - 15:18
 0  14
आगरा हवाईअड्डे के सिविल टर्मिनल का जल्द हो सकता है शिलान्यास

आगरा सिविल टर्मिनल का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इस पर 343.20 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं। टर्मिनल का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में सिविल वर्क के लिए कार्यदायी संस्था ने संसाधन जुटाना शुरू कर दिया है। साइट आफिस तैयार हो चुका है। इसका टेंडर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कर दिया है। 

एयरपोर्ट अथारिटी के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सिविल टर्मिनल के शिलान्यास के लिए 20 अक्टूबर की तैयारी के निर्देश मिले हैं। धनौली, बल्हैरा और अभयपुरा की 145 एकड़ भूमि पर सिविल टर्मिनल बन रहा है। यह दो चरण में तैयार होगा। पहले चरण के निर्माण पर 343.20 करोड़ रुपये से एयरपोर्ट के नए सिविल टर्मिनल का निर्माण कराया जाएगा। दूसरे चरण में एयरपोर्ट के विस्तार के साथ टैक्सी ट्रैक बनाया जाएगा। खेरिया एयरपोर्ट का सिविल टर्मिनल एयरफोर्स परिसर में है। यहां पर वायुसेना की तमाम पाबंदिया हैं। इससे आम लोगों को एयरपोर्ट तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow