लवकुश मिश्रा को प्रोफेसर ऑफ़ द ईयर 2024 सम्मान
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सिविल लाइन परिसर स्थित पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान में पर्यटन के प्रोफेसर तथा विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र प्रकोष्ठ के डीन प्रोफेसर लवकुश मिश्रा को सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा प्रोफेसर ऑफ द ईयर 2024 से सम्मानित किया गया है।
प्रोफेसर मिश्रा इसके पूर्व में कई राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा सम्मानित किया जा चुके हैं। आप अमेरिका के हावर्ड विश्वविद्यालय के एडवाइजरी बोर्ड में भी सदस्य हैं तथा देश-विदेश के तमाम विश्वविद्यालयों में विषय विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है।
What's Your Reaction?