दिवगंत कांग्रेस नेता के बेटे पर दबंगई का आरोप, केस दर्ज
आगरा। दिवगंज कांग्रेस नेता के चिकित्सक पुत्र पर मारपीट और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। चिकित्सक और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हरीपर्वत पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाग फरजाना निवासी हरि सिंह का कांग्रेस नेता स्व. जगदीश वर्मा के बेटे डा. नितिन वर्मा से मकान को लेकर विवाद चल
रहा है। आरोप है कि डा. नितिन वर्मा और उसके दोस्त हरिसिंह और उसके परिवार को आए दिन जान से मारने की
धमकी देते रहते हैं।
हरि सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर की रात करीब 11.30 बजे नितिन वर्मा कुछ अज्ञात लोगों के साथ कार (नंबर यूके07 एफके 9129) से उसके घर आया जान से मारने की नीयत से उसे और उसके परिवार को गंदी गालियां दीं। इसके बाद नितिन ने हरि सिंह की गाय को खोलकर भगा दिया और गाय के खाने के लिए रखे लडामनी को तोड़ दिया। इतना ही नहीं, नितिन और उसके साथियों ने कार को भी तोड़ दिया। हरि सिंह ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
तो वहीं डा. नितिन वर्मा का कहना है कि हरी सिंह से किसी प्रकार की कोई मारपीट नहीं हुई है। मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह फर्जी है। पुलिस इस मामले की जांच करेगी तो सत्य सामने आ जाएगा।
What's Your Reaction?