लक्ष्य ने लोधी समाज के मेधावियों और अधिकारियों का किया सम्मान

आगरा। लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज एसोसिएशन (लक्ष्य) आगरा द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, नव नियुक्त अधिकारियों, रिटायर्ड अधिकारियों, नीट और आईआईटी में दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। 

Oct 7, 2024 - 12:18
 0  156
लक्ष्य ने लोधी समाज के मेधावियों और अधिकारियों का किया सम्मान

शास्त्रीपुरम स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में आयोजित इस समारोह में लोधी समाज के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले हाईस्कूल के 320 और इंटरमीडिएट के 102 छात्र-छात्राओं, नवनियुक्त 32 अधिकारी-कर्मचारी, सेवानिवृत्त 10 अधिकारी-कर्मचारी आईआईटी और नीट में चयनित होने वाले दो-दो युवाओं और खेल जगत में उपलब्धि प्राप्त करने वाले 18 छात्र-छात्राओं का सम्मान हुआ।  

इस मौके पर लक्ष्य के अध्यक्ष इंजीनियर किशोरी सिंह राजपूत ने कहा कि लक्ष्य का काम इन प्रतिभाशालियों को सम्मानित करने के साथ आगे भी उच्च शिक्षा में इनका पूरी तरह सहयोग करना है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद, करियर को लेकर जागरूक करना, सही रास्ता दिखाना, समय-समय पर इनका उन्मुखीकरण और निःशुल्क कोचिंगों और हास्टल का संचालन के साथ ही दूर से आने वाले बच्चों के निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था करना आदि हमारा लक्ष्य है।

लक्ष्य के संस्थापक संरक्षक इंजीनियर रतिराम वर्मा ने लक्ष्य के गठन की जरुरत पर प्रकाश डाला। कहा कि शिक्षा की प्रति जागरूक करने के लिए लोधी समाज के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर इस संगठन की स्थापना वर्ष 1987 में की थी। विभिन्न प्रांतो एवं जनपदों में यह संगठन कार्यरत है।

लक्ष्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर सतीश राजपूत ने बताया कि समाज में जागरूकता लाने के लिए शुरू की गई लक्ष्य पत्रिका का चतुर्थ अंक आ चुका है। इसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम, विभाग पता एवं दूरभाष संख्या अंकित होती है। 

नमामि गंगे परियोजना के निदेशक देवेंद्र कुमार मथुरिया, अमरपाल सिंह जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स देहरादून, रामचंद्र सिंह उपनिदेशक कृषि,  मानपाल सिंह अपर निदेशक आईटीआई, सतेन्द्र सिंह एसडीएम फिरोजाबाद, रतन वर्मा एसडीएम आगरा, चारू सिंह अपर जिला जज, दिगपाल सिंह, रामदास पूर्व कमिश्नर जीएसटी, गुलाब सिंह लोधी अपर जिलाधिकारी झांसी के अलावा रजनीश राजपूत जीएसटी कमिश्नर ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया। 

फतेहपुरसीकरी से आए छात्र-छात्राओं ने महावीर सिंह वर्मा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच का संचालन सतीश राजपूत और दिगंबर सिंह ने किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor