उत्तराखंड की मंत्री के बरेली स्थित आवास से चोरों ने उड़ाए लाखों के सामान

आर.के. सिंह बरेली। उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलों की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बरेली के बारादरी थाने में स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला और लाखों रुपये चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Sep 10, 2024 - 14:15
 0  24
उत्तराखंड की मंत्री के बरेली स्थित आवास से चोरों ने उड़ाए लाखों के सामान
उत्तराखंड की मंत्री और उनके पति गिरधारी लाल।

 

बरेली के सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया  कि  उत्तराखंड सरकार  की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बरेली के थाना बारादरी में  रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह रिपोर्ट बीएनएस धारा 318 (4 ), 338, 336 (3 ), 340 (2  ), 305 के  तहत  कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और उनके मौसा  डा आर सी पांडेय के खिलाफ कल सायं  दर्ज कराई है।  इसकी जाँच शुरू कर दी गयी है। 

     रिपोर्ट दर्ज में कहा कहा गया है कि  कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी नामक महिला द्वारा मेरा व मेरे पति श्री गिरधारी लाल साहू के नाम का फर्जी एवं अवैध तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है। इस महिला ने अपने व्यक्तिगत दस्तावेजों में जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि पर मेरे पति  गिरधारी लाल साहू का नाम और मेरे बरेली स्थित आवास का पता दर्ज करवा रखा है।  मंत्री रेखा आर्या ने रिपोर्ट में लिखाया  है कि उनके संजान में यह भी आया है कि यह महिला मेरे नाम एवं पद का दुरुपयोग फर्जी तरीके से करके अवैध रूप से धन उगाही व जनमानस में अपना दबदबा बनाने का कार्य भी करती है। मेरे बरेली स्थित आवास से सात लाख रूपये और मेरी एक स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला भी इस महिला ‌द्वारा चोरी की गयी है। इसके अतिरिक्त यह महिला जिस हुंडई क्रेटा कार से चलती है उस कार पर अवैध रूप से उत्तराखण्ड सरकार का बोर्ड व हूटर और नीली एवं लाल बत्ती लगा रखी है। संज्ञान में आया है कि यह महिला और इसका कथित मौसा डा. आरसी पाण्डेय कई तरह के गलत धंधों के गिरोह को संचालित करते हैं और मुझे आशंका है कि इनके तार किसी बड़े आपराधिक गिरोह से भी जुड़े हो सकते हैं तथा भविष्य में इनके द्वारा किसी बड़ी आपराधिक घटना को भी अंजाम दिया जा सकता है। इस रिपोर्ट  में आग्रह किया गया है कि इसकी निष्पक्ष जांच करते हुए त्वरित कठोर कार्यवाई करना सुनिश्चित करें।  उल्लेखनीय है कि यह रिपोर्ट बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महा निरीक्षक डा  राकेश सिंह के आदेश पर थाना बारादरी में दर्ज हुयी है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow