कॉलेज का प्रबंधक होने के बाद भी नौकरी के नाम पर हड़पे लाखों रुपये, अब मुकदमा

आगरा। साधन संपन्न होने के बाद भी अपराध की दुनिया में शामिल होने की कॉलेज के प्रबंधक को ऐसी ललक लगी कि वह आज धोखाधड़ी के मुकदमे में फंस गए। सिकंदरा पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप के नाम केस दर्ज किया है।

Sep 22, 2024 - 13:39
Sep 22, 2024 - 13:44
 0  46
कॉलेज का प्रबंधक होने के बाद  भी नौकरी  के नाम पर हड़पे लाखों रुपये, अब मुकदमा

मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है। शशांक राय पुत्र स्व विपिन विहारी राय व प्रताप राय पुत्र स्व. अखिलेश राय निवासी रामपुर, पोस्ट-दोहरीघाट, जनपद-मऊ ने डीसीपी सिटी ने शिकायत की थी कि श्री गणेशी लाल गुप्ता मेमोरियल महाविद्यालय के प्रबन्धक डा. राकेश गुप्ता निवासी स्पेश वाटिका सिकन्दरा ने नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाया और  नौकरी के नाम पर वर्ष 2018 में आठ लाख रूपये ले लिये। उन्होंने 426000 रुपये बैंक खाते में तथा 374000 रुपये नगद दिए। नौकरी न लगने पर जब उनसे संपर्क किया तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिये। फिर उनसे रुपये वापस मांगे तो उन्होंने कह दिया कि कुछ दिन में वापस करा देगा लेकिन रुपये वापस नहीं हुए। इस बात फोन से संपर्क किया तो उसने अपने राजनैतिक संबंध बताए और कहा कि यहां आओगे तो जिंदा वापस नहीं जाओगे। डीसीपी ने इस मामले में जांच कराई। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सिकंदरा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

पूर्व में भी चर्चाओं में रह चुके हैं डा. राकेश गुप्ता

डा. राकेश गुप्ता पूर्व में भी चर्चाओं में रह चुके हैं। वह पूर्व में केंद्रीय हिंदी संस्थान के कार्य करते थे। वह भी उन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा था। जांच के बाद उन्हें नौकरी से हटा दिया गया था। फिर उन्होंने अपने पिता के नाम पर डिग्री कॉलेज बना लिया था। उनका पारिवारिक विवाद भी सुर्खियों में रह चुका है। उनका उनकी पत्नी से पालीवाल पार्क में विवाद हुआ था। जिसमें दोनों के बीच मारपीट तक हो गई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow