लघु उद्योग भारती की रूसी प्रतिनिधियों से शैक्षिक, संस्थागत और औद्योगिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

आगरा। आगरा के दौरे पर आए रूस के प्रतिनिधियों की यहां लघु उद्योग भारती के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान शैक्षिक और संस्थागत के अलावा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने की बातें भी हुईं। 

Dec 3, 2024 - 16:25
 0
लघु उद्योग भारती की रूसी प्रतिनिधियों से शैक्षिक, संस्थागत और औद्योगिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
कमला नगर में अपने आवास पर रूस के प्रतिनिधिमंडल के साथ लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग एवं अन्य

यह अहम बैठक उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष एवं लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग के कमला नगर स्थित आवास पर हुई। लघु उद्योग भारती की ओर से राकेश गर्ग के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता व अन्य पदाधिकारी और उद्यमी इसमें शामिल थे। लघु उद्योग भारती की ओर से रूस के प्रतिनिधिमंडल (अर्थिक/औद्योगिक एवं शैक्षिक) का स्वागत भी किया गया।

 

 कज़ान इकोनॉमिक फोरम 2025 के लिए निमंत्रण

रशियन दल ने लघु उद्योग भारती के माध्यम से आगरा के उद्यमियों को कज़ान इकोनॉमिक फोरम में भाग लेने के लिए आधिकारिक/औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। यह प्रतिष्ठित फोरम 15 से 18 मई, 2025 तक कज़ान, रूस में आयोजित किया जाएगा और यह विश्व के प्रमुख आर्थिक मंचों में से एक है। इस मंच के माध्यम से भारतीय उद्यमी रशियन उद्योगों के साथ साझेदारी कर अपनी औद्योगिक संभावनाओं को सशक्त बना सकते हैं। राकेश गर्ग को विशेष रूप से इस फोरम में लघु उद्योग भारती के उद्यमियों का नेतृत्व करने हेतु आमंत्रित किया गया।

 

शैक्षिक एवं संस्थागत सहयोग

इस अहम बैठक में रशियन शिक्षण संस्थानों और उत्तर भारत के शैक्षणिक संस्थानों के बीच सक्रिय सहयोग को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें अकादमिक स्तर पर ज्ञान-विनिमय और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए सहमति बनी। रशियन प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय शिक्षण संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की इच्छा व्यक्त की। इसके अलावा भारतीय छात्रों को रशियन विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर वैश्विक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने पर भी सहमति बनी।

 

 

औद्योगिक सहयोग को बढ़ाने पर भी चर्चा

दोनों पक्षों ने उन क्षेत्रों की पहचान करने पर सहमति व्यक्त की, जहां भारतीय और रशियन उद्योग परस्पर सहयोग कर सकते हैं। इस सहयोग का उद्देश्य दोनों देशों के उद्योगों की प्रगति को सुनिश्चित करना और वैश्विक बाजारों में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना है। मजबूत संचार माध्यमों और सहयोग की रणनीतियों के जरिए दोनों देशों के उद्योग नई संभावनाओं का लाभ उठा सकेंगे।

 

रशियन डेलिगेशन में ये थे शामिल

अलेक्जेंडर बेलोव – गवर्नर के आर्थिक सलाहकार और प्रोफेसर, कज़ान विश्वविद्यालय, सुश्री रेजीना, रेक्टर/कुलपति की सहायक, कज़ान विश्वविद्यालय, किरिल, महाप्रबंधक, अंतर्राष्ट्रीय संबंध। यह प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में आयोजित ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद उक्त बैठक के लिए आगरा पहुंचा था।

बैठक के उपरांत राकेश गर्ग,  विजय गुप्ता एवं अन्य उद्यमियों ने रशियन प्रतिनिधिमंडल का पारंपरिक रूप से सम्मान किया और इस संबंध को और सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

 

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश गर्ग ने कहा कि वर्तमान वैश्विक चुनौतियों और आर्थिक परिवर्तनों के संदर्भ में यह बैठक भारतीय उद्योगों के लिए रूस में विशाल संभावनाओं को रेखांकित करती है। बैठक के दौरान लिए गए निर्णय और समझौतों से भारतीय उद्यमियों को वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने और नए अवसरों का लाभ उठाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor