क्षेत्र बजाजा को दान में डायलिसिस मशीन और एक एसी ताबूत मिला
आगरा। क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा की जा रही जनसेवा का दायरा दानदाताओं के सहयोग से निरंतर बढ़ रहा है। क्षेत्र बजाजा कमेटी को पिछले दो दिन के दौरान दान में एक डायलिसिस मशीन और एक एसी ताबूत मिला है।
भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा ने श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा संचालित डॉ. एनएल पटनी डायलिसिस सेंटर के लिए एक डायलिसिस मशीन कमेटी को दान की है। समर्पण शाखा की ओर से सोमवार को उक्त मशीन की लागत का चेक खंदारी स्थित सेंटर पर बजाजा कमेटी के पदाधिकारियों को भेंट किया गया।
इस नई मशीन के आने के बाद इस डायलिसिस सेंटर पर कुल 16 मशीनें हो जाएंगी। इस मौके पर बजाजा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील विकल, उपाध्यक्ष विशनू गर्ग, प्रकल्प प्रभारी अजय गोयल, नंदकिशोर गोयल मौजूद रहे।
बता दें कि बजाजा कमेटी 2008 से इस डायलिसिस सेंटर का संचालन कर रही है। हर माह लगभग 650 से अधिक किडनी रोगी मात्र 700/ में इस सेवा का लाभ पा रहे है। अध्यक्ष अनिल जिंदल व महासचिव राजीव अग्रवाल ने दानदाता संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया है।
एसी ताबूत भी मिला
आगरा। किसी व्यक्ति के निधन पर परिजनों के दूरस्थ स्थान होने पर उनके आने तक शव को सुरक्षित रखने के लिए श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा संचालित एसी ताबूत सेवा के बेड़े में एक और ताबूत जुड़ गया है।
एमजी रोड स्थित बजाजा सेवा सदन पर यह ताबूत कमेटी के पदाधिकारियों को दयालबाग निवासी सचिन अश्वनी ने भेंट किया है। कमेटी के पास अब 18 ताबूत हो गए हैं। इस मौके पर अध्यक्ष अनिल जिंदल, महासचिव राजीव अग्रवाल, प्रकल्प प्रभारी उत्कर्ष गर्ग, विपिन जिंदल, संजीव गोयल व दानदाता परिवार के लोग मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी नंद किशोर गोयल ने बताया कि इस ताबूत में शव को 72 घंटे तक बिना बर्फ के सुरक्षित रखा जा सकता है। एसी ताबूत बजाजा कमेटी अपने संसाधन से स्थल पर पहुंचाती है तथा अपने संसाधन से ही कार्यालय वापस लाती है। सेवा शुल्क के रूप में कमेटी मात्र 800 रुपए लेती है।
What's Your Reaction?