केआरएस क्रिकेट लीग का फाइनल जिला प्रशासन और पुलिस वॉरियर्स के बीच होगा

आगरा। सी न्यूज द्वारा आयोजित केआरएस क्रिकेट लीग का फाइनल आगरा पुलिस वॉरियर्स और जिला प्रशासन की टीमों के बीच होगा। शनिवार को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आगरा पुलिस वॉरियर्स ने जीएसटी इलेवन को एकतरफा मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जिला प्रशासन और नगर निगम इलेवन के बीच खेला गया जो बेहद ही एकतरफा रहा। इस मुकाबले को जिला प्रशासन की टीम ने 114 रनों से जीत लिया।

Feb 22, 2025 - 20:42
 0
केआरएस क्रिकेट लीग का फाइनल जिला प्रशासन और पुलिस वॉरियर्स के बीच होगा
सी न्यूज द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर आयोजित केआरएस क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैचों की कुछ तस्वीरें।

-पुलिस वॉरियर्स ने सेमीफाइनल में जीएसटी रॉयल्स को पांच विकेट से हराया

-दूसरे सेमीफाइनल में जिला प्रशासन की टीम ने नगर निगम को 114 रनों से दी मात

आगरा पुलिस वॉरियर्स के कप्तान आईपीएस अधिकारी सैय्यद अली अब्बास ने टॉस जीतकर जीएसटी इलेवन की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जीएसटी इलेवन की टीम ने तेज शुरुआत की, लेकिन एडीशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने गेंदबाजी की बागडोर संभाली और जीएसटी की टीम दवाब में आ गई।

आगरा पुलिस वॉरियर्स की ओर से फिरकी गेंदबाज अमित चौहान ने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट हासिल किए। 120 रन का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी आगरा पुलिस वॉरियर्स की टीम ने भी तेज शुरुआत की। वैभव त्यागी ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 22 गेंद में 38 रनों की पारी खेली।

विनीत चौधरी ने 21 गेंद में तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए। अंत में मोहित प्रजापति ने छह गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर इस मुकाबले को 33 गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बेहतरीन फिरकी गेंदबाजी के लिए अमित चौहान को प्लेयर ऒफ द मैंच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

दूसरे सेमीफाइनल में नगर निगम की टीम दबाव नहीं झेल पाई

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जिला प्रशासन एकादश और नगर निगम एकादश के बीच मैच खेला गया। नगरनिगम के कप्तान मनोज सेंगर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

जिला प्रशासन की टीम की ओर से अधीर बघेल और एसडीएम अभय सिंह ने तेज शुरुआत दी और पहले छह ओवरों में टीम का स्कोर 60 रनों के पार करा दिया। अभय सिंह ने 20 गेंद में चार चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली, जबकि अधीर बघेल ने 21 गेंद में पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए।

जिला प्रशासन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 187 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। नगरनिगम की टीम की ओर से जावेद शमीम ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 18 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया।

188 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी नगरनिगम की टीम पहली गेंद से दबाव में आ गई। जिला प्रशासन की टीम के कप्तान एडीएम प्रशांत तिवारी ने पहली ही गेंद पर नगरनिगम की टीम के स्टार बल्लेबाज जावेद शमीम को गली में कैच करा दिया।

नगर निगम की टीम सेमीफाइनल के दबाव को झेल नहीं पाई और महज 10.3 ओवरों में ही 73 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। एडमिन इलेवन के फिरकी गेंदबाज पवन परिहार इस सेमीफाइनल मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

इन मैचों का आंखों देखा हाल सी न्यूज चैनल हेड विजय बघेल, एंकर रिपोर्टर विनोद जूनियर, राकेश कनौजिया और अनिल ने सुनाया। इस मैच में अंपायरिंग हरेन्द्र शर्मा, एसजीआई के अंपायर अतुल सोलंकी, असीम पाल और कौशिक ने की। स्कोरर विवेक चौधरी रहे।

SP_Singh AURGURU Editor