कृतिका को दूर तलक जाना है, अभी तो यह उसकी पहली उड़ान है
बरेली। ज़िले के ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी एक बेटी ने नेट की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर ली है। यह बेटी है कृतिका। कृतिका के लिए यह सफलता पहली उड़ान भर है। उसे बहुत दूर तलक जाना है।
आंवला के मास्टर देवपाल सिंह/ ठा. ओमपाल सिंह के परिवार की बेटी कृतिका ने नेट की परीक्षा में 96.4% अंक हासिल कर प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित किया है। बरेली कॉलेज बरेली से एम काम करने वाली कृतिका ऊंची उड़ान की ख्वाहिश रखती है। उसका कहना है कि यह पहली उड़ान है, उसे अभी दूर तक का सफर तय करना है। परिजनों और शुभचिंतकों का आशीर्वाद उसके साथ है, उसका संकल्प है कि देश के लिए काम करने वाली चुनिंदा बेटियों में उसका नाम हो। इसके लिए वह इतनी मेहनत करेगी कि देश प्रदेश और जिले का नाम रोशन हो।
सभी परीक्षाओं में उच्च श्रेणी प्राप्त करने वाली कृतिका का कहना है कि उसने पीछे मुड़ना नहीं सीखा है। बस अपने सीनियर्स का आशीर्वाद सहयोग उसके साथ बना रहे।
इधर इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. उमेश गौतम ने कहा है कि कृतिका जैसे मेधावी बालिकाओं के लिए विश्वविद्यालय के द्वार हमेशा खुले हुए हैं। रोहिलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति केपी सिंह को इस बात का गर्व है कि कृतिका उनके विश्वविद्यालय की छात्रा है। बरेली की आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि वे कृतिका को आशीर्वाद अवश्य देंगी। बरेली कॉलेज की सीनियर प्रोफेसर वंदना शर्मा, पूर्व उप शिक्षा निदेशक शशि देवी शर्मा समेत शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने कृतिका को बधाई प्रेषित की है।
What's Your Reaction?