जानिए, शिवजी के वेश में ताज देखने पहुंचे टूरिस्ट के साथ क्या हुआ
आगरा। भगवान शिव का रूप धारण कर ताजमहल देखने पहुंचे एक पर्यटक को सुरक्षाकर्मियों ने त्रिशूल और डमरू के साथ ताजमहल के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। बहुतेरी कोशिश करने के बाद भी इस पर्यटक को कामयाबी नहीं मिली तो अपना त्रिशूल और डमरू जमा करा दिया और फिर ताजमहल देखा। ताजमहल में शिव वेशधारी पर्यटक के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।

-त्रिशूल और डमरू जमा कराने के बाद ही अंदर जाने दिया सुरक्षाकर्मियों ने
बकौल, आदिदेव, सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा कि आप सनातनी वेश में अंदर नहीं जा सकते। इस पर उनकी सुरक्षाकर्मियों से बहस हुई। बाद में किसी वरिष्ठ अधिकारी ने हस्तक्षेप किया। उनका त्रिशूल और डमरू जमा कराकर उन्हें ताजमहल में अंदर जाने दिया गया।
ताजमहल के अंदर शिव वेशधारी आदिदेव पर्यटकों के बीच भी आकर्षण का केंद्र बन गये। तमाम पर्यटकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई। तमाम ने सेल्फी भी ली। आदिदेव का कहना है कि वह जानने आए थे कि ताजमहल में ऐसा क्या है जिसे देखने के लिए लोग देश-विदेश से पहुंचते हैं। उनसे पूछा गया कि क्या वह शिव मंदिर समझकर ताज महल आए हैं, आदिदेव ने कहा कि जो सत्य है वो देर सवेर समझ में आ जाएगा। सनातनी लोग कहीं झूठा दावा नहीं करते। वैसे शिव तो हर जगह हैंष अगर वह यहां विराजमान हैं तो एक दिन सामने आएंगे।