आईपीएल में तीन खिलाड़ियों को जरूर खरीदेगी केकेआर
नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में अब कुछ समय ही रह गया है। आईपीएल के 18वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की मंडी सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को लगेगी। मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है। अब फ्रेंचाइजी की नजरें नीलामी में तीन तेज गेंदबाज खरीदने पर रहेंगी।
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। पिछले सीजन तक शमी गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। शमी ने दमदार गेंदबाजी भी की थी, लेकिन फिर भी गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया है। अब खबर है कि कोलकाता नाइट राइडर्स मोहम्मद शमी को हर हाल में खरीदना चाहती है। यहां तक कहा जा रहा है कि केकेआर ने शमी के लिए 20 करोड़ रुपये अलग कर लिए हैं।
मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को केकेआर ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। केकेआर ने जब स्टार्क के लिए इतनी बड़ी बोली लगाई तो हर कोई हैरान रह गया था। केकेआर भले ही स्टार्क को रिटेन नहीं कर सकी है, लेकिन वो ऑक्शन में स्टार्क पर बोली लगाने के लिए तैयार है।
अर्शदीप सिंह
खबर है कि कोलकाता नाइट राइडर्स भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी खरीदना चाहती है। अर्शदीप पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद अर्शदीप ने भी पंजाब किंग्स को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। अब अर्शदीप केकेआर की जर्सी में खेलते दिख सकते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को रिटेन किया है। केकेआर ने 4 कैप्ड खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किए हैं। रिंकू सिंह को केकेआर ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वरुण चक्रवर्ती 12 करोड़ रुपये, सुनील नरेन 12 करोड़ रुपये, आंद्रे रसेल 12 करोड़ रुपये, हर्षित राणा 4 करोड़ रुपये और रमनदीन सिंह भी 4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं।
What's Your Reaction?