खुसरो कॉलेज ने डी फार्मा की 379 फर्जी डिग्रियां बांट दीं, चेयरमैन शेर अली और बेटा गिरफ्तार

बरेली पुलिस ने शहर के खुसरो कालेज के चेयरमैन और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने कालेज में कोर्स की मान्यता न होने के बाद भी 379 छात्रों को डी फार्मा में प्रवेश दिया और छात्रों को फर्जी डिग्रियां थमा दी थीं।

Sep 11, 2024 - 19:15
 0  59
खुसरो कॉलेज ने डी फार्मा की 379 फर्जी डिग्रियां बांट दीं, चेयरमैन शेर अली और बेटा गिरफ्तार
खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी और उनका गिरफ्तार बेटा। ।

बरेली। खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी और उसके बेटे फिरोज को एसआईटी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। डी फार्मा की फर्जी डिग्री देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप शेर अली जाफरी पर है। 

खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी और उनके बेटे फिरोज की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारिक ने की है। उन्होंने बताया कि खुसरो कॉलेज ने किसी भी विश्वविद्यालय से अनुमति न होने के बावजूद डी फार्मा में दाखिले देकर सैकड़ों छात्रों को फर्जी डिग्री दे दी थी। उनसे करोड़ों रुपये ऐंठ लिए थे। डी फार्मा के 379 विद्यार्थियों को फर्जी डिग्री देकर 3.69 करोड़ रुपये ठगे गए। मामले ने तूल पकड़ा तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने प्रकरण की जांच के लिए एसपी दक्षिणी मानुष पारीक के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की थी। टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो कई परतें खुलती चली गईं। 

अब बुधवार को फर्जी डिग्री प्रकरण में शेर अली जाफरी और उसके बेटे फिरोज अली जाफरी को एसआईटी ने खुसरो डिग्री कॉलेज से ही गिरफ्तार कर लिया। खुसरो कॉलेज की तरफ से सैकड़ों छात्रों को डी फार्मा की डिग्री और मार्कशीट जारी की गई थी। जब छात्रों ने नौकरी के लिए आवेदन किया और मार्कशीट दी तो सत्यापन के समय मार्कशीट फर्जी होने का खुलासा हुआ। फिर एक के बाद एक कर मामले में कुल तीन रिपोर्ट दर्ज कराई गईं।

उत्तराखंड तक के छात्रों को दीं फर्जी डिग्रियां
इससे पहले सोमवार को खुसरो कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कामिल हसन जैदी से लंबी पूछताछ कर मंगलवार को फिर दस्तावेजों के साथ बुलाया गया था। मंगलवार को भी एसपी दक्षिणी ने प्राचार्य से करीब चार घंटे पूछताछ की। प्राचार्य की ओर से लाए गए दस्तावेजों की जांच की तो पाया गया कि खुसरो कॉलेज ने हिमाचल से उत्तराखंड तक के विद्यार्थियों को डी फार्मा की डिग्री और मार्कशीट जारी की हैं।

एसआईटी की जांच में शेर अली जाफरी का खुसरो अस्पताल भी अवैध होने की आशंका थी, जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सत्यापन के लिए सीएमओ से पत्राचार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि खुसरो कॉलेज के प्राचार्य से एसआईटी ने दोबारा पूछताछ की है। खुसरो अस्पताल के बारे में सीएमओ की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor