दुनिया के मुसलमानों एक हों- खामेनेई
तेहरान। ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने आज तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में ईरानी हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ की याद में नमाज अदा की। इसके बाद उन्होंने हजारों की तादाद में मस्जिद में मौजूद लोगों के सामने भाषण दिया। उन्होंने दुनिया के मुसलमानों को दुश्मन के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
खामेनेई ने कहा कि हमारा दुश्मन एक है। खामेनेई ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों के बीच दरार पैदा की जा रही है। वे फिलिस्तीनियों, लेबनानी, मिस्रियों और इराकियों के लिए एक जैसे दुश्मन हैं। वे यमन और सीरियाई लोगों के दुश्मन हैं। हमारा दुश्मन एक है।
खामेनेई ने आखिरी बार पांच साल पहले जनवरी 2020 में रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद जुमे की नमाज को लीड किया था। नसरल्लाह की मौत के बाद खामेनेई को सीक्रेट जगह पर ले जाया गया था। इसके बाद से पहली बार वे सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए।
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। ये कार्यक्रम कहां होगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। इजराइल का लेबनान पर हमला जारी है। लेबनान में पेजर अटैक के बाद से मिसाइल हमले में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
इजराइल डिफेंस फोर्स ने कहा कि हिजबुल्लाह ने रविवार को करीब 230 मिसाइल हमले किए। इसमें इजराइल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हिजबुल्लाह ने आज भी इजराइल पर 20 से ज्यादा मिसाइल दागी हैं।
What's Your Reaction?