भजन संध्या संग खाटूधाम की निशान यात्रा का समापन
आगरा। मोहे लागे प्यारो नाम राधारानी को…, प्यार नाल ना सही गुस्ससे नाल देख लिया कर…, जब सामने होवे यार तो नचना पैंदा है….कीरत जी के आंगन में बज रही आज बधाई..अविरल सी, अनंत सी भक्ति की बयार बह चली जब मंच पर से पूर्णिमा दीदी के करुण कंठ से भावपूर्ण भजनों का झरना बहा।
− श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति और मंगलमय परिवार ने आयोजित की विराट भजन संध्या
सोमवार को श्रीखाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) और मंगलमय परिवार द्वारा कोठी मीना बाजार में विराट भजन संध्या का आयोजन किया गया।
सैकड़ों भक्तों से भजन संध्या पंडाल खचाखचा शाम से ही भर गया था। सुप्रसिद्ध भजन गायिका पूर्णिमा दीदी के भावपूर्ण भजन सुनने के लिए आगरा सहित अन्य जिलों से भी भक्त पहुंचे। स्थानीय भजन कलाकारों की प्रस्तुति के बाद जैसे ही रात को पूर्णिमा दीदी का सादगी भरे अंदाज में मंच पर आगमन हुआ पूरा पंडाल राधे राधे की गूंज से गुंजायमान हो उठा।
ठाकुर जी को नमन कर पूर्णिमा दीदी ने सर्वप्रथम गुरु वंदन करते हुए हमारे हैं श्री गुरुदेव, हमें किस बात की चिंता..भजन गाया। इसके बाद नजरें हमारी आपकी की चौखट पर हैं लगी, फिर भी निहारें राह… जैसे ही उन्होंने गाया भक्ति का मानो ज्वार सा हर भक्त के हृदय में उमड़ उठा।
भजनों के मध्य पूर्णिमा दीदी ने बिहारी जी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि सभी तीरथ एक ही बार कर आओ तो तसल्ली हो जाती है लेकिन बिहारी जी में कुछ तो ऐसी बात है कि बार− बार जाकर भी जी नहीं भरता। भाव से परिपूर्ण भजनों की अविरल श्रंखला सुनते हुए उपस्थित हर श्रद्धालु भक्ति की अश्रुधार से परिपूर्ण हो उठा। भक्ति का ज्वार ऐसा कि शीतलहर को भी मात दे रहा था।
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान की खाटू नगरी रिंगस में श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट, आगरा के सानिध्य में श्रीश्याम सेवक परिवार समिति (रजि.) द्वारा चलो खाटू धाम, भव्य निशान यात्रा एवं छप्पन भोग का आयोजन 20 और 21 दिसंबर को किया गया था। आयोजन का समापन विराट भजन संध्या से हुआ।
विपिन बंसल, पंकज अग्रवाल और आकाश अग्रवाल ने बताया कि भक्तों को प्रसादी वितरण के साथ आयोजन का समापन किया गया।
इस अवसर पर छोटे लाल बंसल, रविशंकर अग्रवाल, अजय अवागढ़, यश, हेमेंद्र अग्रवाल, सुनील शुक्ला, गौरव बंसल, विकास गोयल, विशाल गोयल, अनूप गोयल, संजय अग्रवाल, अमित गोयल, मनीष बंसल आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?