मलाइका के रेस्टोरेंट में खान फैमिली जश्न मनाने पहुंची

मुंबई। अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद भी उनसे अपना नाता पूरी तरह नहीं तोड़ा है। अरबाज के साथ-साथ पूरी खान फैमिली मलाइका के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ नजर आती है। हाल ही में पूरी खान फैमिली को मलाइका के नए रेस्टोरेंट को जश्न मनाने पहुंचे थे जिसके वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं।

Dec 19, 2024 - 13:54
 0
मलाइका के रेस्टोरेंट में खान फैमिली जश्न मनाने पहुंची

मलाइका अरोड़ा और उनके बेटे अरहान खान ने साथ मिलकर एक नया रेस्टोरेंट शुरू किया है। इसका नाम स्कार्लेट हाउस है। ऐसे में इस खास दिन को सेलिब्रेट करने मलाइका के एक्स हसबैंड और अरहान के पिता अरबाज खान अपनी पूरी फैमिली के साथ उनके रेस्टोरेंट पहुंचे थे। इस दौरान उनके बेटे अरहान खान, पिता सलीम खान, मां सलमा खान, भाई सोहेल खान, भतीजे निर्वाण खान के साथ-साथ हेलेन भी नजर आईं। हालांकि सलमान खान इस दौरान नदारद रहे।

मलाइका अरोड़ा को इस दौरान ब्लैक कलर के क्रॉप शर्ट और शॉर्ट पैंट में देखा गया। खुले बालों के साथ सिंपल लुक में वे काफी प्यारी दिख रही थीं।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक-एक करके खान फैमिली के मेंबर मलाइका के रेस्टोरेंट में पहुंचते हैं। मलाइका के बेटे अरहान अपनी दादी सलमा खान और हेलेन का हाथ थामकर सीढ़ियों पर चढ़ने में उनकी मदद करते हैं। अरहान और हेलेन को एक साथ पोज देते भी देखा जा सकता है।

 

सलीम खान और अरबाज खान टाइट सिक्योरिटी के साथ मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट पहुंचते हैं। एक वीडियो में पूरी खान फैमिली को एक साथ मलाइका अरोड़ा के रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा जा सकता है। अरबाज, सलीम खान, सोहेल, सलमा समेत पूरी फैमिली एक साथ पैपराजी को पोज भी देती है। 

कुछ महीना पहले ही मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा का अचानक निधन हो गया था, तब भी पूरा खान परिवार इस मुश्किल घड़ी में मलाइका के साथ नजर आया था। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow