पांच साल बाद सार्वजनिक स्पीच देंगे खामेनेई

तेहरान। ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई तेहरान में आज भाषण देंगे। वे पांच साल बाद पब्लिक स्पीच देंगे। इससे पहले वे राजधानी तेहरान में खुमैनी ग्रैंड मोसल्ला मस्जिद में नमाज को लीड करेंगे। इस मस्जिद में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की याद में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

Oct 4, 2024 - 12:51
 0  9
पांच साल बाद सार्वजनिक स्पीच देंगे खामेनेई

खामेनेई ने आखिरी बार जनवरी 2020 में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद जुमे की नमाज को लीड किया था। नसरल्लाह की मौत के बाद खामेनेई को सीक्रेट जगह पर ले जाया गया था। इसके बाद से पहली बार वे सार्वजनिक तौर पर दिखाई देंगे।

 हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। ये कार्यक्रम कहां होगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। इजराइल का लेबनान पर हमला जारी है। लेबनान में पेजर अटैक के बाद से मिसाइल हमले में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

 इजराइल डिफेंस फोर्स ने कहा कि हिजबुल्लाह ने गुरुवार को करीब 230 मिसाइल हमले किए। इसमें इजराइल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हिजबुल्लाह ने आज भी इजराइल पर 20 से ज्यादा मिसाइल दागी हैं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow