केजरीवाल के आवास पर करोड़ों का रखरखाव खर्च, बीजेपी ने आरटीआई के हवाले से लगाया बड़ा आरोप
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर जनता के पैसे से महंगी जिंदगी जीने का आरोप लगाया। सचदेवा ने बताया कि 2015 से 2022 के बीच केजरीवाल के सरकारी आवास के रखरखाव पर सालाना औसतन 3.69 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया। सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने जनता के पैसे से खूब ठाठ-बाट वाली जिंदगी जी। सचदेवा ने आरटीआई से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि केजरीवाल के पुराने सरकारी आवास, 6 फ्लैगस्टाफ रोड पर 2015 से 2022 के बीच हर साल औसतन 3.69 करोड़ रुपये से ज्यादा का रखरखाव खर्च आया। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया।
बीजेपी दिल्ली द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "केजरीवाल का पांच सितारा जीवनशैली का सच, जिसे वे एक साधारण सरकार चलाने का दावा करते हुए छिपाने की कोशिश कर रहे थे। पहली बार 52 करोड़ रुपये के 'शीश महल' के नवीनीकरण से उजागर हुआ। आज, हम उनकी असाधारण जीवनशैली और शासन में कथित भ्रष्टाचार के ताजा सबूत पेश कर रहे हैं और हम उनसे जवाब मांगते हैं।"
सचदेवा ने बताया कि आरटीआई आवेदन महाराष्ट्र के एक निवासी ने दायर किया था। दिल्ली सरकार ने 29 दिसंबर, 2023 को इसका जवाब दिया। इसके बाद आवेदक ने यह जानकारी दिल्ली बीजेपी को दी। जानकारी से पता चला कि 31 मार्च, 2015 से 27 दिसंबर, 2022 के बीच केजरीवाल के फ्लैगस्टाफ रोड बंगले पर नियमित रखरखाव, जिसमें मरम्मत, सीवरेज, बिजली और बढ़ईगीरी का काम शामिल है, पर 29.56 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
सचदेवा ने कहा, 'खुद अरविंद केजरीवाल से आर.टी.आई. में प्राप्त जानकारी से साफ है कि 2015 से 2022 के बीच 8 साल में केजरीवाल के पुराने बंगले पर हर वर्ष औसतन 3 करोड़ 69 लाख 54 हजार 384 रुपये सामान्य रखरखाव पर खर्च हुए। एक सरकारी बंगले पर लगभग 3 करोड़ 69 लाख रुपये का वार्षिक रखरखाव खर्च साफ दिखाता है कि केजरीवाल किस राजसी स्तर का रखरखाव रखते थे या फिर इसमे भी भ्रष्टाचार का खेल होता होगा।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है कि केजरीवाल खुद सामने आयें और बतायें की उनके बंगले में ऐसी क्या कमी थी जिसके रखरखाव पर हर माह लगभग 31 लाख रुपये खर्च हो जाते थे? बीजेपी नेता डॉ. अनिल गुप्ता और शुभेंदु शेखर अवस्थी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ने जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने एक आलीशान जीवनशैली जी, जबकि वे खुद को आम आदमी बताते थे।