केजरीवाल को शराब घोटाले के सीबीआई के केस में भी सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले में आज सीबीआई के केस में भी जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट इसी मामले में ईडी के केस में पहले ही केजरीवाल को दे चुका है।

Sep 13, 2024 - 12:08
 0  117
केजरीवाल को शराब घोटाले के सीबीआई के केस में भी सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मार्च माह में ईडी ने शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था। 50 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने  उन्हें मई में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 19 दिन के लिए अंतरिम जमानत मंजूर की थी। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होने के बाद केजरीवाल 2 जून को फिर से जेल चले गए थे। 

पिछले महीने ही उन्हें ईडी के केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी,  लेकिन वह जेल से रिहा होते, इससे पहले ही सीबीआई ने शराब घोटाले की साजिश के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 

सीबीआई के केस में लोअर कोर्ट और हाईकोर्ट से उनकी जमानत खारिज हो गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। इसके बाद केजरीवाल के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।

केजरीवाल को जमानत ऐसे वक्त में मिली है जब हरियाणा में विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं और कांग्रेस और आप के बीच इस चुनाव में समझौता नहीं हो पाया है। गिरे हुए मनोबल के साथ हरियाणा के चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केजरीवाल के बाहर आने से नए जोश से भर जायेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow