सास के साथ महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ, संगम में लगाई पावन डुबकी

प्रयागराज। बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने सोमवार को प्रयागराज में आध्यात्मिक सफर की शुरूआत की। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। अक्षय कुमार के बाद अब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंचीं। एक्ट्रेस सबसे पहले परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद लेने पहुंचीं, जिसकी ढेर सारी वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Feb 24, 2025 - 19:07
 0
सास के साथ महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ, संगम में लगाई पावन डुबकी
महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने से पहले संगम पर दूध अर्पित करतीं कैटरीना कैफ। दूसरे चित्र में स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ कैटरीना।

अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपनी खुशी और कृतज्ञता साझा की। इसके बाद वो संगम में अपनी सास के साथ स्नान करती और पूजा अर्चना में लगी नजर आईं। कैटरीना ने पहले एक गुलाबी सूट कैरी किया था, लेकिन स्नान के लिए उन्होंने पीले वस्त्र धारण किए। उनकी सास भी नीले रंग के सूट में देखी गईं। कैटरीना कैफ बड़े ही ध्यान से अपनी सास के साथ सभी धार्मिक क्रियाओं में शामिल होती दिखीं।

कैटरीना ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है। काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि कब हमें यहां आने का अवसर मिलेगा। अब जब हम यहां हैं तो बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो महाकुंभ पहुंचते ही सबसे पहले शिविर में आई।

बता दें, इससे पहले एक्ट्रेस के पति विक्की कौशल ने भी महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई थी. एक्टर अपनी फिल्म छावा की रिलीज से पहले महाकुंभ मेले में शामिल हुए थे। अक्षय कुमार, राजकुमार राव, पत्रलेखा, तनीषा मुखर्जी, अनुपम खेर, रेमो डिसूजा,  हेमा मालिनी, जैसे कई स्टर्स महांकुभ में स्नान कर चुके है।

सास के साथ दिखी कमाल की बॉन्डिंग

इस यात्रा ने कैटरीना और उनकी सास के बीच के प्यारे बंधन को भी प्रदर्शित किया और दोनों की क्लोज बॉन्ड को देखने के बाद अब लोग एक्ट्रेस की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। लोग एक्ट्रेस को परफेक्ट बहू बता रहे हैं। महाकुंभ के आध्यात्मिक माहौल में दोनों ही डूबी नजर आईं। इन तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय सभ्यता को कैटरीना ने पूरी तरह अपना लिया है।' एक और शख्स ने लिखा, 'कैटरीना अपनी सास का कितना ख्याल रखती हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कैटरीना की तरह ही हर किसी बहू होनी चाहिए।'

SP_Singh AURGURU Editor