रामजी लाल सुमन के खिलाफ करणी सेना का विवादित ऐलान, 'जुबान काटकर लाने पर 5.51 लाख का इनाम'

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर करणी सेना मेवाड़ ने रोष व्यक्त किया है। संगठन ने 5.51 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है जो उनकी जुबान काटकर लाएगा। सांसद के आगरा स्थित घर पर हमले के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Mar 27, 2025 - 16:36
 0
रामजी लाल सुमन के खिलाफ करणी सेना का विवादित ऐलान, 'जुबान काटकर लाने पर 5.51 लाख का इनाम'

उदयपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर करणी सेना मेवाड़ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संगठन ने बड़ा और विवादित ऐलान करते हुए कहा कि जो भी रामजी लाल सुमन की जुबान काटकर लाएगा, उसे 5.51 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। करणी सेना के इस एलान के बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। करणी सेना के इस बयान के बाद से इस मामले में और तूल पकड़ने की आशंका जताई जा रही है।

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार बताया था। उनके इस बयान पर करणी सेना मेवाड़ ने नाराजगी जाहिर की और कड़ी प्रतिक्रिया दी। करणी सेना ने ऐलान किया कि जो भी सांसद की जुबान काटकर लाएगा, उसे 5.51 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके एक दिन पहले ही करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा में सपा सांसद के घर पर हमला कर दिया था। यूपी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना है।

करणी सेना मेवाड़ के पदाधिकारियों ने कहा कि रामजी लाल सुमन के हालिया बयान से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'हम यह अपमान सहन नहीं करेंगे। अगर कोई सुमन की जुबान काटकर लाएगा, तो उसे 5.51 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।'

राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंचे। वहां जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया। झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की। 40 से 50 कुर्सियां तोड़ डालीं। मेन गेट तोड़कर घर के अंदर घुसने की भी कोशिश की। 14 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बवाल के वक्त सांसद रामजी लाल सुमन दिल्ली में थे। जिस समय उनके घर हमला हुआ, वहां से 1 किमी दूरी पर सीएम योगी का कार्यक्रम चल रहा था।

करणी सेना के इस विवादित बयान के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। इस पूरे मामले पर राजनीतिक दलों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। समाजवादी पार्टी ने करणी सेना के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की धमकियां लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं। वहीं, अन्य विपक्षी दलों ने भी इस पर चिंता जताई और कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की मांग की। उधर, इस बीच पुलिस ने करणी सेना के पदाधिकारियों के बयान को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे भड़काऊ बयानों को गंभीरता से लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।