करीना बोली- सैफ पर हमले के वक्त मैं बेहद घबरा गई थी
मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर दो दिन पहले आधी रात बाद उन्हीं के घर में हुए जानलेवा हमले के मामले में बांद्रा पुलिस ने सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर के बयान दर्ज किए हैं। इस दौरान करीना ने पुलिस को बताया कि हमलावर को देखकर मैं बहुत खबरा गई थी। इसी दौरान सैफ उनके और हमलावर के बीच में आए और हमलावर ने उन पर चाकू से वार किए।
करीना ने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ नहीं चुराया। सैफ पर चाकू से वार करने के बाद वह भाग गया। करीना ने कहा कि मैं इतना घबरा गई थी कि सैफ के अस्पताल जाने के बाद बड़ी बहन करिश्मा उन्हें अपने घर ले गई थीं।
इस बीच सैफ अली खान सर्जरी के बाद अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वे लीलावती अस्पताल में आईसीयू से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॊक्टरों ने कहा कि उन्हें दो-तीन दिन में घर भी भेजा जा सकता है।
What's Your Reaction?