करीना बोली- सैफ पर हमले के वक्त मैं बेहद घबरा गई थी

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर दो दिन पहले आधी रात बाद उन्हीं के घर में हुए जानलेवा हमले के मामले में बांद्रा पुलिस ने सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर के बयान दर्ज किए हैं। इस दौरान करीना ने पुलिस को बताया कि हमलावर को देखकर मैं बहुत खबरा गई थी। इसी दौरान सैफ उनके और हमलावर के बीच में आए और हमलावर ने उन पर चाकू से वार किए।

Jan 18, 2025 - 11:18
Jan 18, 2025 - 11:19
 0
करीना बोली- सैफ पर हमले के वक्त मैं बेहद घबरा गई थी

 -अभिनेत्री ने बांद्रा पुलिस को दर्ज कराया अपना बयान, हमलावर गुस्से में था और आक्रामक दिख रहा था

करीना कपूर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हमलावर उनके बेटे जहांगीर के कमरे में था। उसे देखकर मैं बहुत घबरा गई थी। शोरगुल सुनकर सैफ अली खान भी आ गए थे। हमलावर बेहद गुस्से में था और आक्रामक दिखाई दे रहा था। उसने सैफ पर चाकू से कई बार वार किए।

करीना ने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ नहीं चुराया। सैफ पर चाकू से वार करने के बाद वह भाग गया। करीना ने कहा कि मैं इतना घबरा गई थी कि सैफ के अस्पताल जाने के बाद बड़ी बहन करिश्मा उन्हें अपने घर ले गई थीं।

इस बीच सैफ अली खान सर्जरी के बाद अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं। वे लीलावती अस्पताल में आईसीयू से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॊक्टरों ने कहा कि उन्हें दो-तीन दिन में घर भी भेजा जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor