दिल्ली भाजपा की दूसरी सूची में कपिल मिश्रा को भी टिकट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कपिल मिश्रा समेत 29 प्रत्याशियों के नाम हैं। करावल नगर से कपिल मिश्रा, सीलमपुर से अनिल गौड़, लक्ष्मीनगर से अभय वर्मा, कोंडली से प्रियंका गौतम को टिकट दिया गया है। शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में हुई बैठक के एक दिन बाद ये लिस्ट जारी की गई है। इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 29 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए थे।

Jan 11, 2025 - 22:14
Jan 11, 2025 - 22:20
 0
दिल्ली भाजपा की दूसरी सूची में कपिल मिश्रा को भी टिकट


बीजेपी की ओर से जारी दूसरी लिस्ट में ओखला से मनीष चौधरी, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, राजिंदर से उमंग बजाज को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। ओखला से मनीष चौधरी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी की नई लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवारों के नाम हैं। मटिया महल सीट से दीप्ति इंदौरा को टिकट दिया गया है। मादीपुर सीट से उर्मिला कैलाश गंगवाल को, तिलक नगर सीट से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी की दूसरी लिस्ट में नरेला से राजकरण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेंद्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला को टिकट मिला है।

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए। शाह और नड्डा ने संभावित उम्मीदवारों की सूची और पार्टी की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए दिन में प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात की थी।

इससे पहले दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट चार जनवरी को जारी की थी। इसमें पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली सीट से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा। बीजेपी ने एक अन्य पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया, जहां उनका मुकाबला मुख्यमंत्री और आप उम्मीदवार आतिशी से होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow