जल्द रिलीज हो सकती है कंगना की फिल्म इमरजेंसी

मुंबई। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म पहले छह सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी मगर सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से फिल्म को पोस्टपोन करना पड़ा था। अब फिल्म की रिलीज को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई है और इस पर सेंसर बोर्ड ने भी जवाब दिया है।

Sep 26, 2024 - 14:04
 0  46
जल्द रिलीज हो सकती है कंगना की फिल्म इमरजेंसी

 

 

 

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने आरोप लगाया था कि सीबीएफसी इमरजेंसी को अवैध रूप से रोक रहा है। सीबीएफसी की ओर से पेश वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की बेंच को बताया कि सीबीएफसी की रिवाजिंग कमेटी ने फिल्म में कुछ कट के लिए सुझाव दिया है।

सीबीएफसी ने आज बॉम्बे हाईकोर्ट को इनफॉर्म किया कि एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म तभी रिलीज हो सकती है, जब फिल्म निकाय की रिवाइज कमेटी के सुझावों के अनुसार कुछ कट किए जाएं।

 

जी की ओर से पेश हुए एडवोकेट शरण जगतियानी ने एक डॉक्यूमेंट दिखाया जिसमें फिल्म के रिलीज़ होने से पहले उसमें किए जाने वाले 11 संशोधनों के बारे में बताया गया है। सुझाए गए 11 संशोधनों में फिल्म में कुछ कट शामिल हैं। अब ये फिल्ममेकर्स पर निर्भर है कि वे इन संशोधनों से सहमत होंगे या इसे चुनौती देंगे। अब इस याचिका पर 30 सितंबर को सुनवाई होगी।

 

बता दें फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके बैन होने की मांग उठने लगी थी। पंजाब, तेलंगाना, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी, उनका दावा है कि फिल्म में उनके समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है और इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है। इमरजेंसी को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow