कंगना रनौत को कल होना है आगरा की कोर्ट में पेश
आगरा। हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रनौत कल आगरा की अदालत में पेश होंगी या नहीं, इस पर सभी की निगाहें हैं। किसानों के अपमान एवं राष्ट्रद्रोह में विचाराधीन वाद में कंगना को स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने हाजिर होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दोबारा दिया है।
स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह ने कंगना को पूर्व में 13 नवंबर 2024 को जो नोटिस भेजे थे, वह कंगना के मनाली और दिल्ली के पते पर प्राप्त हो चुके थे, लेकिन कंगना नियत तारीख 28 नवंबर 24 कोर्ट में हाजिर नहीं हुई थीं।
कोर्ट ने कंगना को एक और मौका देते हुए 7 दिसंबर 2024 को पुनः कंगना के दोनों पतों पर दो नोटिस पुलिस के माध्यम से भेजे हैं। उक्त नोटिस में कोर्ट ने निर्देशित किया है कि 12 दिसंबर 2024 को कंगना रनौत स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर न्यायालय में बताएं कि उन्हें अपना पक्ष रखना है या सुनवाई करानी है।
कोर्ट ने अपने नोटिस में यह भी लिखा है कि अगर कंगना 12 दिसंबर 2024 को स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रखती हैं तो उक्त बाद में अग्रिम कार्रवाई अग्रसारित कर दी जाएगी।
बता दें कि कंगना रनौत के खिलाफ यह मुकदमा राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने दायर किया है। कंगना द्वारा किसानों के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणियों, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान आदि पर यह केस स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की अदालत में 11 सितंबर 2024 को दायर किया गया था।
What's Your Reaction?