आज भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुई कंगना रनौत, अगली तारीख 18 दिसंबर
आगरा। हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आज भी स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। कंगना की ओर से कोई अधिवक्ता भी कोर्ट में नहीं हाजिर हुआ। कोर्ट ने इस मामल में 18 दिसंबर की तिथि नियत करते हुए कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए एक और मौका दिया है।
बता दें कि कोर्ट ने 13 नवंबर 2024 को कंगना के दिल्ली एवं मनाली के पतों पर दो नोटिस भेज कर 28 नवंबर 24 को न्यायालय में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया था। दोनों नोटिस रिसीव होने के बाद भी कंगना 28 नवंबर को कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। तब कोर्ट ने उन्हें समय देते हुए एक बार और दो नोटिस 7 दिसंबर 2024 को भेजे कि कंगना अपना पक्ष रखें कि मामले की सुनवाई कराना चाहती हैं या अपना पक्ष रखना चाहती हैं।
कोर्ट ने यह हिदायत भी दी थी कि अगर नियत तिथि और नियत समय पर कंगना स्वयं अथवा अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष नहीं रखती हैं तो यह समझ जाएगा कि कंगना को अपना पक्ष नहीं रखना है और उक्त मामले में कोर्ट की कार्रवाई आगे बढ़ा दी जाएगी।
दूसरे नोटिस के बाद कंगना को आज स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से पक्ष रखना था, लेकिन वे आज भी नहीं आईं। अब कोर्ट ने 18 दिसंबर 2024 की तिथि नियत कर दी है।
वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया, राम दत्त दिवाकर, चौधरी अजय सिंह, राजेंद्र गुप्ता धीरज, अजय कुमार सागर, सत्य प्रकाश सक्सेना, राजेंद्र कर्दम, सिद्धार्थ कर्दम और ओपी वर्मा सहित तमाम अधिवक्ता कोर्ट में मौजूद थे। कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस प्रवक्ता पवन कुमार शर्मा अपने तमाम साथियों के साथ आज कोर्ट में मौजूद रहे।
राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में 11 सितंबर 2024 को कंगना के खिलाफ यह वाद दायर किया है। कंगना के किसानों के खिलाफ दिये बयान और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान को केस का आधार बनाया गया है।
What's Your Reaction?